Advertisment

Bhaiyyu Maharaj Suicide Case :भय्यू जी महाराज की खुदकुशी का मामला, बेटी ने की सीबीआई जांच की मांग

author-image
Bansal News
Bhaiyyu Maharaj Suicide Case :भय्यू जी महाराज की खुदकुशी का मामला, बेटी ने की सीबीआई जांच की मांग

इंदौर। शहर में भय्यू जी महाराज के खुदकुशी Bhaiyyu Maharaj Suicide Case  मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

Advertisment

भय्यू जी महाराज की बेटी कुहू ने इस मामले में जांच की मांग उठाई है। दत्त पूर्णिमा के मौके पर सर्वोदय आश्रम पहुंची कुहू ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने आश्रम के ट्रस्ट की सदस्य बनने के लिए आवेदन दिया है। आपको बता दें कि कुहू का भय्यू जी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है। कुहू भय्यू जी महाराज और आयुषी की शादी से नाराज हैं।

ये है मामला
12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके ही सेवादार रहे तीन लोगों को पुलिस ने महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमके जैन के समक्ष चल रही है। प्रकरण में अब तक महाराज की बड़ी बहन मधुमति और उनकी बेटी कुहू के बयान हो चुके हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें