/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/KUHU-1.jpg)
इंदौर। शहर में भय्यू जी महाराज के खुदकुशी Bhaiyyu Maharaj Suicide Case मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
भय्यू जी महाराज की बेटी कुहू ने इस मामले में जांच की मांग उठाई है। दत्त पूर्णिमा के मौके पर सर्वोदय आश्रम पहुंची कुहू ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने आश्रम के ट्रस्ट की सदस्य बनने के लिए आवेदन दिया है। आपको बता दें कि कुहू का भय्यू जी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है। कुहू भय्यू जी महाराज और आयुषी की शादी से नाराज हैं।
ये है मामला
12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके ही सेवादार रहे तीन लोगों को पुलिस ने महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमके जैन के समक्ष चल रही है। प्रकरण में अब तक महाराज की बड़ी बहन मधुमति और उनकी बेटी कुहू के बयान हो चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें