इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस Bhaiyyu Maharaj Case में आज जिला कोर्ट में दूसरी पत्नी आयुषी पेश होने पहुंची। पिछली सुनवाई पर आयुषी ने कोर्ट को आश्वस्त किया था कि वह 29 जनवरी को उपस्थित हो जाएगी। लंबे समय से आयुषी के बयानों के लिए कोर्ट और संस्था के लोग इंतजार में थे। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी कोर्ट कई बार समन जारी कर आयुषी को उपस्थित होने के लिए कह चुकी है, लेकिन हर बार कोई ना कोई तर्क देकर बयान देने से बचती रही।
बेटी कुहू ने दर्ज कराए थे बयान
इसके पहले लगभग 3 माह पहले भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने जिला व सत्र न्यायालय में बयान दर्ज कराए थे। कुहू ने कहा था, कि पिताजी ने आत्महत्या क्यों की। इसकी मुझे जानकारी नहीं है। जहां तक विनायक की बात है तो वह मेरे भाई जैसा है। उसने बचपन से मेरी देखभाल की है। शरद को लेकर कहा कि वह भी पिता के सबसे अच्छे लोगों में से थे। पिता की शादी को लेकर कहा कि वह इस शादी से सहमत नहीं थी।
नए तथ्य सामने रख सकती है
मामले में अब तक 15 की गवाही हो चुकी है, लेकिन आयुषी के ही बयान नहीं हो सके। आज दोपहर आयुषी कोर्ट परिसर में ही मीडिया से बात भी की। माना जा रहा कि आयुषी आज अपने बयान और नए तथ्य सामने रख सकती है।
खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी
गौरतलब है, महाराज ने 12 जून 2018 को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। महाराज की मौत के करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के ही तीन सेवादारों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। एक सेवादार कैलाश पाटिल से मिली सूचना के आधार पर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी, लेकिन कैलाश ही बयान देने नहीं आ रहा।