Advertisment

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को क्या दे सकते हैं गिफ्ट, ये रहे सस्ते और अच्छे ऑप्शन

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को देने के लिए 1500 रुपए तक के 10 बेहतरीन गिफ्ट आइडिया, देखें स्मार्ट और ट्रेंडी तोहफे की लिस्ट।

author-image
Wasif Khan
Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को क्या दे सकते हैं गिफ्ट, ये रहे सस्ते और अच्छे ऑप्शन

हाइलाइट्स

  • भाई दूज पर 1500 रुपए तक के 10 गिफ्ट आइडिया

  • बहन को खुश करने वाले ट्रेंडी और उपयोगी तोहफे

  • देखें स्मार्ट गिफ्ट्स की खास लिस्ट

Advertisment

Bhai Dooj 2025 Best Gift Idea: भाई दूज (Bhai Dooj) एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का सबसे आत्मीय दिन होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए तिलक करती हैं और भाई उन्हें प्यार और आशीर्वाद के साथ कोई उपहार (Gift) देते हैं। लेकिन हर बार वही सवाल उठता है कि बहन को क्या दिया जाए जो न सिर्फ अच्छा लगे बल्कि काम का भी हो और जेब पर भी भारी न पड़े?

अगर आपका बजट 1500 रुपए तक का है, तो चिंता की बात नहीं। यहां हम बता रहे हैं 10 ऐसे गिफ्ट आइडिया जो हर तरह की बहन के लिए सही रहेंगे। चाहे वो पढ़ाई करने वाली हो, नौकरीपेशा हो या घर संभालने वाली।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image भाई दूज पर बहन को दें सस्ते और बेहतरीन गिफ्ट।[/caption]

Advertisment

ब्लूटूथ ईयरबड्स (Bluetooth Earbuds)

अगर आपकी बहन को गाने सुनना, पॉडकास्ट (Podcast) या ऑडियोबुक (Audiobook) पसंद है, तो ब्लूटूथ ईयरबड्स उसके लिए शानदार गिफ्ट रहेंगे। आजकल बाजार में Boat, Noise और Boult जैसी ब्रांड्स के ईयरबड्स 1200 से 1500 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं।

ये वायरलेस (Wireless) और स्टाइलिश होते हैं, साथ ही कॉल्स और वर्कआउट (Workout) दोनों के लिए बढ़िया हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1624"]publive-image ब्लूटूथ ईयरबड्स[/caption]

Advertisment

परफ्यूम (Perfume)

अगर आपकी बहन को परफ्यूम का शौक हो तो बेशक यह एक शानदार ऑप्शन है। बहन के लिए परफ्यूम या बॉडी मिस्ट एक बढ़िया विकल्प है। Miniso, Engage, या Bath & Body Works जैसे ब्रांड्स के छोटे पैक 800 से 1500 रुपए में मिल जाते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1184"]publive-image परफ्यूम[/caption]

पर्सनलाइज्ड मग (Personalized Mug) या फोटो फ्रेम (Photo Frame)

कभी-कभी इमोशन सबसे बड़ा गिफ्ट होता है। आप अपनी और बहन की किसी प्यारी फोटो को मग या फोटो फ्रेम पर प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Printo, Vistaprint या Amazon पर 300 से 800 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="2048"]publive-image फोटो फ्रेम[/caption]

मिनी ज्वेलरी बॉक्स (Mini Jewellery Box)

हर लड़की के पास छोटे-छोटे गहने होते हैं जो अक्सर बिखरे रहते हैं। ऐसे में एक खूबसूरत मिनी ज्वेलरी बॉक्स उसे बहुत पसंद आएगा। Amazon या Flipkart पर लकड़ी, मेटल या लेदर (Leather) फिनिश वाले बॉक्स 600 से 1000 रुपए में मिल जाते हैं। यह गिफ्ट उपयोगी और स्टाइलिश साबित होगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1268"]publive-image मिनी ज्वेलरी बॉक्स[/caption]

स्किन केयर किट (Skin Care Kit)

अगर आपकी बहन को खुद की देखभाल (Self Care) का शौक है, तो एक स्किन केयर किट गिफ्ट करें। Mamaearth, Plum या Minimalist जैसे ब्रांड्स के मिनी सेट 1000 से 1500 रुपए के बीच उपलब्ध हैं। इसमें फेस वॉश (Face Wash), मॉइस्चराइजर (Moisturizer), फेस मास्क (Face Mask) जैसे जरूरी आइटम होते हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट है जो हर दिन इस्तेमाल होगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1289"]publive-image स्किन केयर किट[/caption]

हैंडबैग ऑर्गनाइजर (Handbag Organizer) या पाउच सेट (Pouch Set)

लड़कियों के बैग में बहुत कुछ होता है और कई बार चीजें ढूंढना मुश्किल हो जाता है। एक हैंडबैग ऑर्गनाइजर या पाउच सेट इस समस्या का हल है। ये 500 से 900 रुपए तक में मिल जाते हैं और बहुत उपयोगी साबित होते हैं। वो चाहे ऑफिस जाए या ट्रैवल पर, ये गिफ्ट हमेशा काम आएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="2825"]publive-image पाउच सेट[/caption]

ये भी पढ़ें- EPFO Rules Change 2025: ईपीएफओ ने Nominee नियमों में किया बदलाव, अब बच्चों को भी करना होगा शामिल

वायरलेस पावर बैंक (Wireless Power Bank)

फोन आज सबसे जरूरी चीज है और उसका चार्ज खत्म होना किसी भी लड़की के लिए सिरदर्द बन सकता है। ऐसे में 10000 mAh का वायरलेस पावर बैंक बढ़िया गिफ्ट है। MI, Realme और Ambrane जैसे ब्रांड्स के मॉडल 1200 से 1500 रुपए में मिल जाते हैं। ये कॉम्पैक्ट (Compact) होते हैं और यात्रा के दौरान बहुत मददगार साबित होते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image वायरलेस पावर बैंक[/caption]

किताबें (Books)

अगर आपकी बहन को पढ़ना पसंद है, तो एक अच्छी किताब से बेहतर गिफ्ट कुछ नहीं। आप उसके रुचि के अनुसार कोई बेस्टसेलर (Bestseller) किताब गिफ्ट कर सकते हैं। अब किताबें कौन सी होंगी, ये उसकी इंटरेस्ट एरिया पर निर्भर करता है। 1500 रुपए में आप दो-तीन अच्छी किताबें खरीद सकते हैं, जो उसे सुकून देंगी।

[caption id="" align="alignnone" width="2000"]publive-image किताबें[/caption]

स्मार्ट वाटर बॉटल (Smart Water Bottle)

आजकल स्मार्ट बॉटल (Smart Bottle) ट्रेंड में हैं जो तापमान (Temperature) दिखाती हैं या पानी पीने की याद दिलाती हैं। अगर आपकी बहन फिटनेस या हेल्थ केयर (Health Care) को लेकर जागरूक है, तो यह गिफ्ट उसे जरूर पसंद आएगा। ऑनलाइन 1000 से 1400 रुपए में यह बॉटल आसानी से मिल जाती है।

[caption id="" align="alignnone" width="1898"]publive-image स्मार्ट वाटर बॉटल[/caption]

अरोमा कैंडल सेट (Aroma Candle Set)

अगर आपकी बहन को शांत माहौल और सुकून पसंद है, तो अरोमा कैंडल्स का सेट उसे बहुत अच्छा लगेगा। यह घर के माहौल को रिलैक्सिंग (Relaxing) बनाता है और मूड अच्छा करता है। 1500 रुपए से कम में आप 4 से 6 कैंडल्स का एक सुंदर सेट खरीद सकते हैं। यह गिफ्ट हर उम्र की बहन के लिए परफेक्ट है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image अरोमा कैंडल सेट[/caption]

Panchayat Season 5: बनराकस-बिनोद फिर लौटेंगे फुलेरा, जानें रिलीज़ डेट, कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ पंचायत’ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। 24 जून को रिलीज़ हुए सीज़न 4 की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैन्स की निगाहें अगले चैप्टर पंचायत सीज़न 5’पर टिकी हैं। अच्छी खबर यह है कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके पांचवें सीज़न की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, और यह 2026 में रिलीज़ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

smartwatch Bhai Dooj 2025 Bhai Dooj Gifts Gift Ideas for Sister Bhai Dooj Under 1500 Affordable Gifts Tech Gifts India Personalized Gifts Beauty Products Perfume for Sister Home Decor Gifts Raksha Bandhan Ideas Bhai Dooj Shopping Gadgets India Festival Gifting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें