Advertisment

Bhai Dooj 2023: भाई दूज कल, जान लें तिलक लगाने के क्या हैं वास्तु नियम

Bhai Dooj 2023 Muhurat in Hindi, भाई का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए भाई दूज कल, जान लें भाई को तिलक लगाने के क्या हैं वास्तु नियम

author-image
Preeti Dwivedi
Bhai Dooj 2023: भाई दूज कल, जान लें तिलक लगाने के क्या हैं वास्तु नियम

Bhai Dooj 2023 Tilak Tips: 12 नवंबर को दिवाली के बाद अब कल यानि 15 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार उदया तिथि को देखते हुए भाई-बहिन का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा।

Advertisment

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भाई और बहिन के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो तो आप भी भाई को तिलक लगाते समय वास्तु के इन नियमों का ध्यान जरूर रखें। तो चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार तिलक लगाने के नियम क्या हैं।

वास्तु अनुसार तिलक लगाने के नियम

1-भाई का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए

तिलक करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है।

2-भाई को कहां बैठना चाहिए

जहां तक संभव हो कोशिश करें कि भाई दूज पर भाई सोफे और कुर्सी पर बैठने की बजाए जमीन पर चौक पर बैठे। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।

Advertisment

इसलिए तिलक करने से पहले बहिनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।

वहीं बहिन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठायें।

फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।

Advertisment

भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर भाई की आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।

3- भाई को तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

तिलक के समय भाई या बहिन काले रंग के कपड़े न पहनें।

आपस में झगड़ा न करें। घर में भी शांति का माहौल बनाए रखें।

संभव हो तो बहिनें तिलक करने से पहले तक उपवास करें। तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।

उपहार का निरादर न करें।

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का प्रयास जारी, पाइप डालने की प्रक्रिया शुरू

Advertisment

Chhath Puja 2023: छठ पूजा की शुरुआत होती है कद्दू भात के साथ, जानिए क्या है ट्रेडिशनल रेसिपी

Bhai Dooj 2023 date, Vastu rules for applying Tilak , tilak lagane ke vastu niyam, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News Bhai Dooj 2023 date tilak lagane ke vastu niyam Vastu rules for applying Tilak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें