Advertisment

Bhai Dooj 2023: आज केवल इतने बजे तक रहेगी भाई दूज, जान लें क्या है पूजा का सही मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कि आज केवल इतने बजे तक रहेगी भाई दूज, जान लें क्या है पूजा का सही मुहूर्त

author-image
Preeti Dwivedi
Bhai Dooj 2023: आज केवल इतने बजे तक रहेगी भाई दूज, जान लें क्या है पूजा का सही मुहूर्त

Bhai Dooj 2023 Muhurat: 12 नवंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपोत्सव की समाप्ति आज भाईदूज के साथ होने जा रही है। इस बार तिथियों के बढ़ने के चलते दूज का त्योहार तीन दिन बाद आया है। जो आज दोपहर तक ही रहेगा। चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कि आज द्वितीया तिथि कितने बजे तक रहेगी।

Advertisment

आज दोपहर इतने बजे तक रहेगी द्वितीया तिथि

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार द्वितीया तिथि 14 नवंबर को दोपहर 2:38 से शुरू हो चुकी थी। जो आज यानिप 15 नवंबर को दोपहर 1:47 तक रहेगी। इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। यानि इसके बाद भाई दूज का मुहूर्त नहीं रहेगा। यानि पूजा का सही मुहूर्त केवल दोपहर 1:47 तक ही है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार उदया तिथि को देखते हुए भाई-बहिन का त्योहार बुधवार यानि आज ही मनाया जाएगा।

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भाई और बहिन के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो तो आप भी भाई को तिलक लगाते समय वास्तु के इन नियमों का ध्यान जरूर रखें। तो चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार तिलक लगाने के नियम क्या हैं।

Advertisment

वास्तु अनुसार तिलक लगाने के नियम

1-भाई का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए

तिलक करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है।

2-भाई को कहां बैठना चाहिए

जहां तक संभव हो कोशिश करें कि भाई दूज पर भाई सोफे और कुर्सी पर बैठने की बजाए जमीन पर चौक पर बैठे। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।

इसलिए तिलक करने से पहले बहिनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।

Advertisment

वहीं बहिन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठायें।

फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।

भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर भाई की आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।

Advertisment

3- भाई को तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

तिलक के समय भाई या बहिन काले रंग के कपड़े न पहनें।

आपस में झगड़ा न करें। घर में भी शांति का माहौल बनाए रखें।

संभव हो तो बहिनें तिलक करने से पहले तक उपवास करें। तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।

उपहार का निरादर न करें।

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का प्रयास जारी, पाइप डालने की प्रक्रिया शुरू

Chhath Puja 2023: छठ पूजा की शुरुआत होती है कद्दू भात के साथ, जानिए क्या है ट्रेडिशनल रेसिपी

Advertisment

Bhai Dooj 2023 Today,  Bhai Dooj tilak muhurat, know what is the correct time of worship, hindi news, bansal news, parv tyohar, jyotish

hindi news Bansal News jyotish Bhai Dooj 2023 Muhurat Bhai Dooj 2023 Today Bhai Dooj tilak muhurat know what is the correct time of worship parv tyohar
Advertisment
चैनल से जुड़ें