नई दिल्ली। Bhai Dooj 2022 आज यानि शनिवार Diwali Bhai Dooj 2021 Tilak Tips को भाई दूज है। इसी के साथ vastu shashtra दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार की समाप्ति हो जाएगी। अब दीपावली के बाद Bhai Dooj बहनों ने भाइयों के तिलक की तैयारी पूरी कर ली है। बस आपको तिलक करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है। अगर आप भी इन्हें ध्यान रखते हैं तो आपका अपने भाइयों से संबंध मधुर होंगे। साथ ही ऐसा करने से उन भाइयों-बहनों को जीवन भर यम का भय नहीं रहता है। आइए हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तिलक करते समय भाई—बहन का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए।
इस दिशा में हो भाई का चेहरा —vastu
तिलक करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है। मुहूर्त की बात करें तो ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भाई दूज का तिलक किसी भी समय लगाया जा सकता है।
इस तरह से करें भाई का तिलक -Bhai Dooj 2022
- जहां तक संभव हो कोशिश करें कि भाई दूज पर भाई सोफे और कुर्सी पर बैठने की बजाए जमीन पर चौक पर बैठै। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।
- इसलिए तिलक करने से पहले बहनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का
- चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।
- वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठायें।
- फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।
- भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर भाई की आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।
भाई को तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान – Bhai Dooj 2022
- तिलक के समय भाई या बहन काले रंग के कपड़े न पहनें।
- आपस में झगड़ा न करें। घर में भी शांति का माहौल बनाये रखें।
- संभव हो तो बहनें तिलक करने से पहले तक उपवास करें। तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।
- उपहार का निरादर न करें। Bhai Dooj 2022
नोट — इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।