Advertisment

Nirjala Ekadashi 2022 : इस बार दो दिन मनेगी निर्जला एकादशी, जानें व्रत की सही तिथि, कारण

Nirjala Ekadashi 2022 : इस बार दो दिन मनेगी निर्जला एकादशी, जानें व्रत की सही तिथि, कारण nirjala-ekadashi-2022-this-time-nirjala-ekadashi-will-be-celebrated-for-two-days-know-the-exact-date-of-fasting-reason-pds

author-image
Bansal News
Nirjala Ekadashi 2022 : इस बार दो दिन मनेगी निर्जला एकादशी, जानें व्रत की सही तिथि, कारण

नई दिल्ली। वैसे तो एकादशी हर महीने आती है Nirjala Ekadashi 2022 Date, Puja Vidhi: लेकिन निर्जला एकादशी bansal news व्रत को सबसे dharam news कठिन व्रतों jyeshtha maas की श्रेणी में रखा गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि आपने निर्जला एकादशी कर ली तो सभी एकादशियों का पुण्य आप पा सकते हैं। आपको बता दें हिंदू पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आता है। लेकिन इस बार ये एकादशी तिथि दो दिन मनाई जाएगी। यानि 10 और 11 जून दो दिन इसे किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि द्वादशी तिथि का लोप हो रहा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत कब रखा जायेगा।

Advertisment

व्रत की सही तिथि (Nirjala Ekadashi 2022 Exact Date in India)

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 10 जून 2022 शुक्रवार को प्रात: 7.27 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी प्रात: 5.46 बजे तक समाप्त हो रही है। यानि दूसरे दिन 11 जून को भी सूर्योदय तिथि में ये तिथि होने के कारण इसे दो दिन मनाया जाएगा। आपको बता दें इसके बाद ही द्वादशी रात में 3.24 बजे के बाद त्रयोदशी आएगी। इस स्थिति में द्वादशी तिथि का क्षय हो रहा है। ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा। हालांकि ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार एकादशी तिथि होने के कारण व्रत दोनों दिन रखा जा सकेगा।

Vakri Shani 2022 : उग्र स्वभाव के शनि हुए वक्री, हो जाएं सावधान

पापों से मिलती है मुक्ति —
आपको बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत रखने से सभी तरह के पापों से धुल जाते हैं। साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। इतना ही नहीं कुछ शास्त्रों के बताए अनुसार, एकादशी तिथि का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Raksha Bandhan Date 2022 : इस साल कब है रक्षाबंधन, क्यों मनाते हैं, जानें मुहूर्त, महत्व और विधि

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें