/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FWjKeE8acAAI0Gy.png)
ओडिशा: Bhagwan Jagannath Rath Yatra आज से जहां पर भुवनेश्वर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरूआत हो चुकी है वहीं पर दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है। यहां पर एक कलाकार ने चॉक और माचिस की तीलियों से एक छोटा जगन्नाथ रथ बनाया।
ओडिशा: भुवनेश्वर में एक कलाकार ने चॉक और माचिस की तीलियों से एक छोटा जगन्नाथ रथ बनाया।
पिछले 2 साल रथ यात्रा भक्तों के बिना हुई थी लेकिन इस बार यह यात्रा भक्तों के साथ हो रही है। मैं कुछ बनाना चाहता था, तो मैंने 7.5 इंच का रथ बनाया है जिसमें 15 दिन लगें: एल. इश्वर राव, कलाकार pic.twitter.com/frN3ASkcUb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022
कलाकार ने कही ये बात
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर रथ बनाने वाले कलाकार एल. इश्वर राव ने बताया कि, पिछले 2 साल रथ यात्रा भक्तों के बिना हुई थी लेकिन इस बार यह यात्रा भक्तों के साथ हो रही है। मैं कुछ बनाना चाहता था, तो मैंने 7.5 इंच का रथ बनाया है जिसमें 15 दिन लगें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें