Advertisment

Mahaveer Swami Thoughts: जीवन में लाना हैं शालीनता और सात्विकता, तो भगवान महावीर के ये विचार आएंगे काम

Mahaveer Swami Thoughts: भगवान महावीर का जन्म लगभग 2500 वर्ष पूर्व 599 ईसा पूर्व क्षत्रिय कुंडलपुर, वैशाली में हुआ था।

author-image
Manya Jain
Mahaveer Swami Thoughts: जीवन में लाना हैं शालीनता और सात्विकता, तो भगवान महावीर के ये विचार आएंगे काम

Mahaveer Swami Thoughts: भगवान महावीर का जन्म लगभग 2500 वर्ष पूर्व 599 ईसा पूर्व क्षत्रिय कुंडलपुर, वैशाली में हुआ था। जब वह तीस वर्ष के थे, तब उन्होंने अपना शाही जीवन छोड़कर आत्मसाक्षात्कार करने का निर्णय लिया।

बारह वर्षों की गहन साधना के बाद, उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और अंततः 72 वर्ष की आयु में पावापुरी में मोक्ष प्राप्त हुआ। आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ सिद्धांत और अनमोल विचार बताएँगे.

आप इन विचारों को अपने दोस्त, करीबियों से शेयर कर सकतें हैं.

Advertisment

 'स्वयं से लड़ो, बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ? वह जो स्वयम पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी ।

publive-image

   "आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है। असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं, वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत ।"

publive-image

   "किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है ।"

Advertisment

publive-image

   'सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं, और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं।"

publive-image

   "भगवान् का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है। हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है ।"

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें