/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ोे्ुपरत.jpg)
Bhagalpur: बीते रविवार, 4 जून को बिहार के भागलपुर और खगड़िया जिलें को जोड़ने के लिए गंगा नदीं पर बन रहा पुल अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया था। पुल के दूसरी बार गिरने के बाद बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे। उधर, आरोपों के बीच बिहार सरकार ने पुल बना रही कंपनी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है और संबंधित कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी देते हुए बताया, “हरियाणा की जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।”
यह भी पढ़ें... Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की असल वजह आई सामने, जानिए
मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम ने जांच की बात कही है। उन्होंने कहा, मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी...जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी... IIT रुड़की पहले ही जांच कर रही है। अब CBI वाले इंजीनियर तो है नहीं। "
#WATCH मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी...जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी... IIT रुड़की पहले ही जांच कर रही है। अब CBI वाले इंजीनियर तो है नहीं: भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/ZFtBTMy7zl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा
इससे अलावा डिप्टी सीएम ने कहा, " इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी। हमें पहले ही इसपर शक था। नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो। "
इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी। हमें पहले ही इसपर शक था। नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो: भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव pic.twitter.com/JrR5DHg70F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
बता दें कि पुल का निर्माण 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था। यह पहला मौका नहीं है जब यह पुल हादसे का शिकार हुआ है। 2 साल पहले ही इस पुल का एक हिस्सा गंगा में समा गया था।
यह भी पढ़ें... MP के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नेपाल के प्रधानमंत्री ने क्यों दिया धन्यवाद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें