Advertisment

Bhagalpur Station Offensive Message: अब भागलपुर स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर चल गया अश्लील ! लोग बोले-बिहार में का बा

अब भागलपुर स्टेशन पर बवाल मच गया है जहां पर ट्रेन के आने और जाने के लगे डिस्प्ले की स्क्रीन पर चल गया ऐसा कि, लोग बोले आखिर बिहार में का बा।

author-image
Bansal News
Bhagalpur Station Offensive Message: अब भागलपुर स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर चल गया अश्लील ! लोग बोले-बिहार में का बा

बिहार। Bhagalpur Station Offensive Message बिहार की राजधानी पटना में अश्लील वीडियो बवाल के बाद अब भागलपुर स्टेशन पर बवाल मच गया है जहां पर ट्रेन के आने और जाने के लगे डिस्प्ले की स्क्रीन पर चल गया ऐसा कि, लोग बोले आखिर बिहार में का बा।  जी हां पर डिस्प्ले स्क्रीन पर आपत्तिजनक (Bhagalpur station offensive message) मैसेज डिस्प्ले हो गया. वो भी फ्लैश करता हुआ।

Advertisment

जानिए क्या था आपत्तिजनक मैसेज

यहां पर आपको बताते चलें कि, यह मामला बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन का है जिसमें परिसर में लगी आंबेडकर मूर्ति के पास लगी LED स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले हो गया. मैसेज में कुछ ऐसा लिखा था जिसका मतलब था कि, ‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें.’ मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो SDO धनंजय कुमार और DSP अजय कुमार चौधरी वहां पहुंचे. DSP अजय चौधरी ने बताया कि टेक्निकल दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ है।  बताया जा रहा है कि, यह आपत्तिजनक मैसेज लगभग 5-10 मिनट तक चला था।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/J8ujT-B6lzPtcu71.mp4"][/video]

पटना स्टेशन पर चल था अश्लील वीडियो

आपको बताते चलें कि, पटना जंक्शन के जिस टीवी सेट पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ, उस पर एडवरटाइजमेंट से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था। दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था। हालांकि, उसके कर्मी पोर्न क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया।

Advertisment
Bihar news Patna News Bhagalpur Station Offensive Message
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें