BARC Fellowship 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू किए हैं। जो उम्मीदवार बार्क में फेलोशिप करके अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, वे 31 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट www.barc.gov.in पर विजिट करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc.में 60 परसेंट और M.Sc. में 55 परसेंट नंबर की डिग्री होनी जरुरी है।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप पोस्ट
जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से बार्क ने भौतिक, रसायन और जीवन विज्ञान के क्षेत्रों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां 105 जूनियर रिसर्च फेलोशिप पद भरे जाएंगे।
3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है फ़ैलोशिप
जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2 साल के लिए है। बता दें कि इस फैलोशिप के जरिए हर महीने 31,000 रुपये मिलेंगे। वहीं साल भर में कुल 7 लाख 44 हजार रुपये की फेलोशिप मिलेगी।
उम्म्मीद है कि इस फेलोशिप को 3 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्टूडेंट हर साल 40 हजार रुपये तक का ग्रांट बुक और स्टेशनरी के लिए भी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन फीस
जूनियर रिसर्च फेलोशिप में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देना होगा। तो वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।
आवेदन की तिथि
अगर आप इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 31 अगस्त 2023 से पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन 4 अगस्त से शुरु हो चुके हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले BARC की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.barc.gov.in पर जाएं।
उसके बाद आवेदन प्रक्रिया की जांच करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
फॉर्म चेक करके डाउनलोड करें।
लास्ट में प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
OnePlus अब लाइफटाइम फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानिए किसे मिलेगा लाभ
CG Tiranga Yatra News: आजादी के 76 वर्ष का सेलिब्रेशन शुरू, CRPF जवानों ने निकाली तिरंगा रैली
Kaner Phool Importance: सोमवार पूजा में शिव जी को प्रिय होता है कनेर का फूल, जानिए इसकी मान्यताएं
Bhabha Atomic Research Centre, BARC, Junior Research Fellowship, BARC Fellowship 2023