Advertisment

BGI Timelapse : बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डीजे औली एसे की परर्फोमेंस पर झूमें युवा, सक्सेस लाइफ के दिए टिप्स

BGI Timelapse : बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डीजे औली एसे की परर्फोमेंस पर झूमें युवा, सक्सेस लाइफ के दिए टिप्स bgi-timelapse-youth-danced-on-the-performance-of-actor-farhan-akhtar-and-dj-auli-ese-in-bgi-timelapse-tips-for-success-life-pds

author-image
Preeti Dwivedi
BGI Timelapse : बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डीजे औली एसे की परर्फोमेंस पर झूमें युवा, सक्सेस लाइफ के दिए टिप्स

भोपाल। BGI Timelapse  एमपी MP में गुरूवार का दिन युवाओं के लिए एक अलग एनर्जी भरा था। राजधानी भोपाल में बसंल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोकता में गुरुवार की शाम शहर के युवाओं के लिए संगीत की सौगात लेकर आई। BGI TIMELAPSE में यहां आए बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की शानदार लाइव परफॉर्मेंस हुई। जिस पर युवा जमकर थिरके।

Advertisment

publive-image

युवाओं को दिए हैप्पी और सक्सेस लाइफ के टिप्स — BGI Timelapse 
परफॉर्मेंस के जरिए फरहान ने अपने खास अंदाज में युवाओं को हैप्पी और सक्सेस लाइफ के टिप्स भी दिए। फरहान के साथ फीमेल डीजे औली एसे ने भी एनर्जी से भरे अपने परफॉर्मेंस से भोपाल के यंगस्टर्स का दिल जीत लिया। बंसल ग्रुप के इस आयोजन में शहर के हजारों युवा फरहान अख्तर के गानों पर जमकर झूमते नजर आए। इस live म्यूजिक इवनिंग में बंसल ग्रुप के चेयरमैन अनिल बंसल, एमडी सुनील बंसल, सहित ग्रुप के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

publive-image

आज इंदौर में होगा कार्यक्रम — BGI Timelapse 
भोपाल के बाद आज 7 अप्रैल को इंदौर में सुशीलादेवी बंसल कॉलेज में किया जाएगा। जिसके लिए बड़ी संख्या में युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। युवाओं में इसके टिकट खरीदने को होड़ मची है। आपको बता दें भोपाल के बाद शुक्रवार को BGI timelapse का आयोजन इंदौर है।

publive-image

एक लीडर बन कर उभरा है बंसल ग्रुप — BGI Timelapse 
बंसल ग्रुप कंस्ट्रक्शन,सरिया,स्वास्थ्य,शिक्षा,फूड,ऑइल और सर्विस सेक्टर में एक लीडर के तौर पर उभर रहा है। आपको बता दें व्यवसाय के साथ—साथ ग्रुप समाजसेवा और समाजिक सरोकार के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभाता रहा है। बंसल न्यूज अब प्रदेश के होनहार युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए भी आगे आया है। अपने खास अभियान पंख के जरिए अभावों से जूझ रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद भी मुहैया करा रहा है।

Advertisment
Bansal Group News BGI Timelapse farhan akhtar in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें