Advertisment

BGI Timelapse 2025: BGI टाइमलैप्स 2025 में रफ़्तार और ध्वनि का धमाल, म्युजिक-डांस के जोश में थिरके हजारों युवा

BGI Timelapse 2025: रफ्तार के धमाकेदार परफार्मेंस के बाद मंच पर उतरीं पॉप सिंगिंग सेंसेशन ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) और फेस्ट का माहौल पूरी तरह म्यूज़िकल नाइट में बदल गया।

author-image
anurag dubey
BGI टाइमलैप्स 2025 में रफ़्तार और ध्वनि का धमाल

BGI टाइमलैप्स 2025 में रफ़्तार और ध्वनि का धमाल

हाइलाइट्स

BGI Timelapse 2025:बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स (BGI) के कोकता कैंपस में BGI टाइमलैप्स 2025  का आयोजन इस बार पहले से कहीं ज़्यादा भव्य और रोमांचक रहा। शहर के हजारों युवाओं की मौजूदगी में यह फेस्ट म्युज़िक-डांस, कल्चर एक्टिविटी का शानदार और यादगार संगम बना।

Advertisment

[caption id="attachment_931693" align="alignnone" width="1091"]publive-image BGI टाइमलैप्स 2025 में रफ़्तार और ध्वनि का धमाल[/caption]

[caption id="attachment_931695" align="alignnone" width="1082"]publive-image भानुशाली की परफॉर्मेंस बनी फेस्ट की जान[/caption]

रफ़्तार और ध्वनि भानुशाली की परफॉर्मेंस बनी फेस्ट की जान

शाम ढलते-ढलते कैंपस में माहौल तब और गर्म हुआ जब देश के मशहूर रैपर रफ़्तार (Raftaar) ने स्टेज संभाला। उनका एनर्जीफुल रैप, तेज़ फ्लो और स्टेज प्रेज़ेंस देखकर छात्र लंबे समय तक चीयर करते रहे। ‘स्वैग मेरा देसी’ और ‘धड़कने’ जैसे हिट नंबरों पर युवा जमकर थिरके। रफ्तार के धमाकेदार परफार्मेंस के बाद मंच पर उतरीं पॉप सिंगिंग सेंसेशन ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) और फेस्ट का माहौल पूरी तरह म्यूज़िकल नाइट में बदल गया। ‘वास्ते’, ‘ले जा रे’ और ‘नैना’ जैसे उनके सुपरहिट गानों पर हजारों मोबाइल फ्लैश एक साथ चमक उठे। ध्वनि ने अपने म्यूज़िक और स्माइल से कैंपस की रात को बेहद खूबसूरत बना दिया।

Advertisment

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/OVUnxTNk-raftart-bansal.mp

[caption id="attachment_931705" align="alignnone" width="1094"]publive-image रफ़्तार और ध्वनि भानुशाली की परफॉर्मेंस[/caption]

[caption id="attachment_931698" align="alignnone" width="1090"]publive-image भानुशाली की परफॉर्मेंस बनी फेस्ट की जान[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_931700" align="alignnone" width="1094"]publive-image एडवेंचर से स्टूडेंट्स मंत्रमुग्ध[/caption]

स्टंट्स, डांस और एडवेंचर से स्टूडेंट्स मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 3:30 बजे स्केटबोर्ड एडवेंचर शो से हुई। युवाओं ने एथलीट्स के हाई लेवल स्टंट्स और स्किल्स को खूब सराहा। इसके बाद बाइक और BMX स्टंट शो ने रोमांच का सबसे ऊंचा स्तर पेश किया। हवाई करतब, व्हील बैलेंस और स्पीड स्टंट्स देखकर कैमरे लगातार रिकॉर्ड मोड में रहे। डांस शो में कॉलेज के छात्रों ने हरफनमौला प्रतिभा के प्रदर्शन से ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांसर्स ने अपने मूव्स और कोरियोग्राफी से स्टेज पर ऊर्जा भर दी। यह सेगमेंट छात्रों के उत्साह का सबसे बड़ा प्रमाण था।

[caption id="attachment_931701" align="alignnone" width="1097"]publive-image स्टंट्स, डांस और एडवेंचर[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_931703" align="alignnone" width="1091"]publive-image यादगार बना BGI टाइमलैप्स[/caption]

[caption id="attachment_931704" align="alignnone" width="1074"]publive-image यादगार बना BGI टाइमलैप्स[/caption]

छात्रों के लिए यादगार बना BGI टाइमलैप्स

हर सेगमेंट—चाहे वह स्टेज, साउंड, या लाइटिंग—सब कुछ प्रोफेशनल लेवल का रहा। छात्रों ने बताया कि यह फेस्ट उनके लिए सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि कैंपस कल्चर का खास इवेंट बन चुका है। फैकल्टी के अनुसार, ऐसे इवेंट छात्रों की क्रिएटिविटी, टीमवर्क और पब्लिक एंगेजमेंट स्किल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Advertisment

BGI टाइमलैप्स 2025 (BGI Timelapse 2025) भोपाल कॉलेज फेस्ट (Bhopal College Fest) रफ़्तार लाइव शो (Raftaar Live Show) ध्वनि भानुशाली परफॉर्मेंस (Dhvani Bhanushali Performance) BGI कोकता कैंपस (BGI Kokta Campus) स्टंट शो भोपाल (Stunt Show Bhopal) कॉलेज इवेंट न्यूज (College Event News)
Advertisment
चैनल से जुड़ें