/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yod8zj6h-nkjoj-2025-11-15T123256.401.webp)
BGI Timelapse 2025: भोपाल में आज का दिन युवाओं के नाम होने वाला है। बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स (BGI) के कोकता कैंपस में आज से शुरू हो रहा है 'BGI टाइमलैप्स 2025’, जो न सिर्फ एक कॉलेज फेस्ट है, बल्कि इस संस्थान की पहचान का हिस्सा है। हर साल आयोजित होने वाला यह इवेंट आज खास होने वाला है। वो कैसे? आइए जानतें हैं।
क्या है BGI टाइमलैप्स?
BGI टाइमलैप्स सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां मुज़िक, डांस, आर्ट एंड कल्चर एक साथ देखने को मिलती है। हर साल आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम इस बार और भी बड़ा, भव्य और शानदार होने जा रहा है। छात्रों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, क्योंकि इस बार मंच पर दो बड़े सितारे रैपर रफ़्तार और पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने संगीत का जलवा बिखेरने वाले हैं।
क्या-क्या होगा आज?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-15-at-11.59.29-AM-1.webp)
आज यानी 15 नवंबर 2025 को भोपाल में होने वाले इवेंट में हजारों की संख्या में छात्र, युवा और आर्ट प्रेमी जुटेंगे। शाम 3:30 बजे से इवेंट के दरवाज़े खुलेंगे और फिर एक के बाद एक शानदार एक्ट्स होंगे।
3:30 PM – 4:00 PM: स्केटबोर्ड एडवेंचर शो
स्टंट्स और स्किल्स के रोमांच से भरपूर यह शो युवाओं को उनके अंदर के एडवेंचर की ओर खींचेगा।
4:00 PM – 5:00 PM: बाइक और BMX स्टंट शो
बाइकर्स की टीम BMX और हाई पावर स्टंट्स के ज़रिए हवा से बातें करते नज़र आएगी। यह शो रोमांच का नया आयाम पेश करेगा।
5:00 PM – 5:30 PM: डांस शो
कॉलेज के सबसे बेहतरीन डांसरज़ इस मंच पर अपनी कला पेश करेंगे। यह वह समय होगा जब तालियों और चीयर की गूंज कॉलेज कैंपस को झंकृत कर देगी।
5:30 PM – 6:30 PM: रैप शो
और फिर वह पल, जिसका इंतज़ार हर किसी को होगा इंडिया के धड़कते रैपर और परफॉर्मर Raftaar (दिलीं नायर) स्टेज पर आएंगे और अपने पावरफुल रैप और फ्लो से भीड़ को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
6:30 PM – 8:00 PM: सिंगिंग स्टार Dhvani Bhanushali का परफॉर्मेंस
'वास्ते’, 'ले जा रे’, 'नैना' जैसी सुपरहिट गानों की आवाज़ ध्वनि भानुशाली भोपाल की रात को म्यूजिक और मेलोडी से रोशन करेगीं।
इंदौर में भी होगा धमाल
यह कार्यक्रम सिर्फ भोपाल में ही नहीं है। टाइमलैप्स 2025 का दूसरा शो 16 नवंबर को इंदौर में होगा, जहां वही कलाकार अपने परफॉर्मेंस के साथ कॉलेज के युवाओं को उत्साहित करेंगे।
कौन हैं Raftaar और Dhvani Bhanushali?
Raftaar, जिनका असली नाम दिलिन नायर है, वे भारत के हिप-हॉप सीन का एक बड़ा नाम हैं। तेज़ रैप, मज़बूत लिरिक्स और एनर्जीफुल स्टेज प्रेज़ेंस के लिए मशहूर रफ़्तार ने 'स्वैग मेरा देसी’, 'धड़कने’, और कई फिल्मों के हिट गाने दिए हैं।
Dhvani Bhanushali ने सिर्फ 24 साल की उम्र में पॉप और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। आज वह युवाओं की दिलों की धड़कन हैं। उनकी आवाज़ में युवापन, भावना और नवीनता है। 'वास्ते' गाने से पॉपुलर हुईं ध्वनि के यूट्यूब वीडियो करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं।
ये भी पढ़ें : DEd Marksheet Scam: फर्जी शिक्षकों के जरिए खेला गया बड़ा खेल, अब अफसरों पर गिरेगी गाज, जानें मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें