BGauss RUV 350: BGauss ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही इस खास स्कूअर की कीमत भी सामने आ चुकी है।
भारत में लॉन्च हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर: 165 Nm टार्क के साथ 75 Kmpl का टॉप स्पीड, जानें इसकी खास कीमतhttps://t.co/gEIY92fVUW#india #ElectricVehicles #launched #torque #topspeed #HindiNews #LAtestUpdate pic.twitter.com/jBG4weP90h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
ये स्कूटर तीन वेरिएंट RUV 350i, RUV 350 EX और RUV 350 Max में आता है। इस स्कूटर को बेहतर माइलेज देने के लिए पॉवरफुल बैटरी का यूज किया गया है।
इतनी देगा फुल चार्ज पर रेंज
RUV 350 में 3.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 165 Nm का पीक टॉर्क और 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है।
स्कूटर में 3 kWh की लिथियम LFP बैटरी लगी है। BGauss कंपनी का दावा है कि RUV 350 टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि RUV 350 EXi और RUV 350 EX 90 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। इस लंबी रेंज के साथ ये स्कूटर ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाला है।
खास हैं इसके फीचर्स
आपको RUV 350 में माइक्रो-अलॉय ट्यूबलर फ्रेम और सस्पेंशन की जिम्मेदारी टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलने वाले हैं। स्टॉपिंग पावर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक से आती है।
स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ 16 इंच के पहिए लगे हैं। जो इसे एक शानदार लुक भी देते हैं। आरयूवी 350 ईएक्स और मैक्स वेरिएंट में 5 इंच का स्मार्ट टीएफटी डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, फॉल डिटेक्शन सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल नोटिफिकेशन जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर पर दो लोग आराम से बैठ कर राइड कर सकते हैं। इसे बेहद ही खास तरीके से बनाया गया है।
BGauss RUV 350 स्कूटर बैटरी पैक
इस नए स्कूटर में बेहतर और अच्छा माइलेज देने के लिए पावरफुल बैटरी पैक के साथ तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं।
जिनमें से मैक्स वेरिएंट में 3kWh LFP बैटरी के साथ इको मोड में 120 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है।
वहीं इस EV स्कूटर के अन्य 2 वेरिएंट 2.3kWh बैटरी के साथ 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा स्कूटर में एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट को जोड़ा गया है।
इस स्कूटर के सस्पेंशन सेटअप को दूसरे स्कूटर्स की तुलना में 1.25 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है।
क्या है इसकी खास कीमत
इस नए और खास स्कूटर की कीमत भी खास है। मिड-रेंज RUV 350 EX की कीमत 1.25 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक RUV 350 Max की कीमत 1.35 लाख रुपये है। इसके बेस मॉडल, RUV 350i की कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है।
ये दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। BGauss RUV 350 की डिलीवरी जुलाई से शुरू होने वाली है, जो भारत भर में BGauss के 120 डीलरशिप के नेटवर्क के जरिये हर शहर तक उपलब्ध होने की बात बोल रहा है।
यह भी पढ़ें- Oppo का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च: AI फीचर्स से है लैस, बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सर्पोट, जानें फीचर