Railway Ticket Refund Scam: भारत देश में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कई अपराधिक मानसिकता वाले लोग स्कैम करने के लिए तरह-तरह के जाल बुनने लगते हैं।
जहां एक तरफ सरकार और कई एजेंसियां साइबर फ्रॉड को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्कैमर्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का कोई न कोई नया रास्ता निकाल ही लेते हैं।
कहीं आपके साथ भी न हो जाए स्कैम: Railway Ticket Refund के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, जानें कैसे रखें खुद को सेफ#RailwayTicketRefundScam #RailwayTicket #Railway #Railways
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/sn2Y3wJIzJ pic.twitter.com/1cBYTD2n8F
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
आज कल रेलवे टिकट रिफंड के नाम पर स्कैम काफी बढ़ गया है। इस स्कैम को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स खुद को रेलवे में काम करने वाला अधिकारी बताते हैं।
ये स्कैमर्स आपको बताते हैं कि आपकी टिकट कैंसिल (Railway Ticket Refund Scam) हो गई है अगर आप रिफंड पाना चाहते हैं तो बैंक डिटेल्स हमारे साथ शेयर कर दें।
रिफंड पाने के लिए लोग बैंक डिटेल्स शेयर कर देते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।
आज हम आपको इस फ्रॉड की पूरी डिटेल में जानकारी देते हैं और आप कैसे इससे बच सकते हैं ये भी बताते हैं।
रेलवे टिकट रिफंड स्कैम है क्या
आपके पास टिकट रिफंड के लिए आने वाला कॉल स्कैमर्स का कॉल होगा। रेलवे विभाग से मिली जानकारी में पता चला है कि रेलवे ऐसा कोई कॉल आपको नहीं करता है।
ये सभी स्कैमर्स होते हैं। ये आपको टिकट से जुड़ा या आपकी यात्रा से जुड़ा कोई भी कारण बताकर आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगेगा, जिसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नंबर, ओटीपी, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर या पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि की जानकारी शामिल हो सकती है।
अगर आप ये अपनी पर्सनल जानकारी स्कैमर्स के साथ शेयर कर देते हैं तो ये आपका अकाउंट खाली कर देंगे। इससे बचने के लिए कभी भी आपको अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
इन तरीकों से रखें खुद को सेफ
आपको अपनी पर्सनल बैंक डिटेल्स यानी पासवर्ड, ओटीपी और एटीएम पिन किसी के साथ कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए।
किसी के भी व्यक्ति के बोलने पर कोई भी मोबाइल का ऐप इंस्टॉल न करें, नहीं तो डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स के पास पहुंच जाएगा।
किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा लगाई गई कॉल पर तुरंत रियेक्ट न करें चाहे वह अपने आप को कितना भी बड़ा अधिकारी बताए। पहले उसको जानें, परखें और सोच समझकर आगे कदम उठाएं।
आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ गलत होने वाला है तो तुरंत IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करे बात करें।
अपने आने वाले रिफंड से जुडे किसी भी सवाल या जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
IRCTC केवल ऑफिसियल ईमेल और मैसेज के माध्यम से ही रिफंड की जानकारी भेजता है। यह कभी भी आपको कॉल कर बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है।
कहां करें फ्रॉड की शिकायत
यदि कभी भी आपके साथ किसी भी तरह का कोई साइबर फ्रॉड होता है तो आप इसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही आप अपने फोन में 1930 डायल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Raincoat Buying Tips: बारिश के मौसम में रेनकोट खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, जिससे आप नहीं होंगे परेशान