/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/AGNESH-JIII.jpg)
हाइलाइट्स
आदिवासी युवक से बर्बरता
युवक को नग्न कर पीटा
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बैतूल। जिले में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है।करीब 6 आरोपियों ने एक आदिवासी युवक को छत से उल्टा लटका दिया और उसके बाद बेल्ट-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे। वायरल वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रिंकेश चौहान और शोहराब पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बांसपानी गांव का रहने वाला है युवक
पीटा गया युवक बैतूल के पास बांसपानी गांव का रहने वाला है। वह चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। मीडिया से बात करते हुए युवक ने बताया कि 16 नवंबर वह रिंकेश चौहान के साथ बैतूल गया था। युवक ने बताया कि रिंकेश उसे किसी शोहराब नाम के व्यक्ति के मकान में ले गया था। उसके घर पर करीब 6 से 7 लोग मौजूद थे।
गौ तस्करी के आरोप में पीटा
आदिवासी युवक ने कहा- रिंकेश चौहान गौ तस्करी काम करता है। गायों से भरे वाहन निकलवाने के एवज में रिंकेश और उसके साथी पैसे भी वसूल करते हैं। इन लोगों को शक था कि मैं भी हफ्ता वसूली रहा हूं इसलिए मेरे साथ मारपीट की गई।
युवक ने कहा- मारपीट करने वाले हैं बदमाश
इसके बाद युवक के कपड़े उतरवाकर उसे छत से उल्टा लटका गया। फिर कमरे में मौजूद लोगों ने उसकी पेट और डंडो से पिटाई कर दी। पीड़ित युवक ने कहा कि जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की वह बदमाश है इसलिए पहले उनके खिलाफ केस नहीं किया था।
एक आरोपी की कार जब्त
इस मामले में पुलिस ने रिंकेश चौहान, चेंट उर्फ शोहराब सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश जारी है। एक आरोपी के घर से थार जब्त की गई है।
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
इस घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-मप्र में कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है! अपराध और अपराधी बेलगाम हैं! सरकार की सभी समीक्षा बैठकें 'संदिग्ध' साबित हो रही हैं! वंचित और कमजोर तबके को निशाना बनाया जा रहा है! आदिवासी सबसे ज्यादा उपेक्षा और उत्पीड़न का शिकार है! क्यों? • इसीलिए, @DrMohanYadav51 जी को मुख्यमंत्री या गृहमंत्री में से, अब कोई एक पद ही अपने पास रखना चाहिए!
https://twitter.com/jitupatwari/status/1757670972432498761
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें