हाइलाइट्स
-
बैतूल के 4 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग
-
3 बजे तक 67.93 प्रतिशत हुआ मतदान
-
बस में आग से जली थी 4 EVM मशीन
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय सीट की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान हो रहा है। आपको बता दें कि दोपहर 3 बजे तक 67.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 3037 मतदाताओं में से अभी 2063 वोटरों ने मतदान किया है। जिनमें 1044 पुरुष और 1019 महिलाएं शामिल हैं। 7 मई को 3037 में से 2326 ने मतदान किया था।
बैतूल के 4 पोलिंग बूथों पर फिर मतदान: सुबह से लगी कतारें, 3037 मतदाता डालेंगे वोट, बस में आग से जली थी 4 EVM मशीनhttps://t.co/tpHhSW8S97#betul #votingagain #pollingbooths #voters #mpnews #MadhyaPradesh #vote pic.twitter.com/dQQ7IkDB6i
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के तीसरे चरण में बैतूल सीट पर 7 मई को वोट डाले गए थे। लेकिन मतदान होने के बाद यहां से EVM और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में रात करीब 11 बजे आग लग गई थी। हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास हुआ था।
बस में सवार 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट थीं। इनमें से 4 EVM आग में पूरी तरह जल गई थीं।
1.05 PM
दोपहर 1 बजे तक कहां-कितनी हुई वोटिंग
रजापुर रैय्यत – 55.34%
डूडर रैय्यत – 62.52%
कुंदा रैय्यत – 62.45%
चिखली माल – 63.02%
12.30 PM
इनके जज्बे को सलाम
चूनाभट्टी के रहने वाले 85 साल के कोलू सोने कुंदा ने रैय्यत में मतदान किया। वे मतदान केंद्र तक पैदल गए।
12.20 PM
इन बुजुर्गों का प्रेरणा देने वाला जज्बा
चार फर्स्ट टाइम वोटरों ने किया मतदान
840 AM