हाइलाइट्स
-
बैतूल में आदिवासी की पिटाई का मामला।
-
मामले में बैतूल SP को हटाया।
-
मुख्य आरोपी की तलाश जारी।
MP Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। मामला एक आदिवासी समाज के युवक को बेरहमी से पीटने का है। जिसको लेकर सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश पर SP सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया है।
बैतूल के आदिवासी पिटाई मामले में हटाए गए एसपी | Betul News
.#betul #VIDEO #viral #sp #suspended #mpnews #MadhyaPradesh #BREAKING pic.twitter.com/mi6ppYlOf5— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 15, 2024
ये पूरा मामला आदिवासी को नग्न कर मारपीट करने का है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसे आरोपियों का साथ देने के शक में पकड़ा गया है। बता दें, कि आरोपियों के तार भोपाल से जुड़े हैं। मुख्य आरोपी की भोपाल में तलाश जारी है। पिछले 24 घंटे से बैतूल पुलिस भोपाल में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बुधवार देर रात जारी किए गए आदेश के तहत बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को बैतूल से हटाकर सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा में पदस्थ कर दिया है। बैतूल में नए SP की पदस्थ नही किया गया है।