बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑटो ड्राइवर की समझदारी से एक युवती की जान बच गई। दरअसल युवती ट्रेन के सामने पटरी पर खड़ी थी। ऑटो चालक ने तुरंत देखकर मामला समझ गया और समझदारी से काम लेते हुए युवती को पटरी से बाहर खींच लिया। कुछ ही सेकेंड में ऑटो चालक ने युवती को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। मामला बैतूल जिले के सोनाघाटी रेलवे फाटक का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां ट्रेन के निकलने के कारण क्रॉसिंग गेट बंद था। इसी दौरान यहां मुंह पर कपड़ा बांधे एक लड़की खड़ी रही। युवती बार-बार अपना फोन देख रही थी। यह मामला काफी देर से ऑटो चालक देख रहा था। और उसका शक भी सही निकाल। जैसे ही ट्रेन आई तो युवती ने पटरी पर छलांग लगाने की कोशिश की। लेकिन ऑटो चालक ने समझदारी दिखाते हुए युवती को वापस खींत लिया। बाहर आते ही युवती रोने लगी। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी दी। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन युवती को अपने साथ ले गए हैं। ऑटो चालक का नाम मोहसिन बताया जा रहा है। वह एंबुलेंस भी चलाने का काम करता है।
MP News: पुलिस की जनसुनवाई का अब हेल्पलाइन नं. 181 पर होगा ऑनलाइन अपडेट, घर बैठे जान सकेंगे अपनी शिकायत का स्टेटस!
MP Police Public Hearing: मध्यप्रदेश में अब पुलिस के खिलाफ शिकायतों का ऑनलाइन अपडेट मिलेगा। दरअसल, MP में पुलिस की...