Advertisment

Betul News: शराब पीकर तीन युवकों ने मंदिर में घुसकर किया हंगामा, प्रबंधन ने जड़ा ताला, मामला दर्ज

Betul News: शराब पीकर तीन युवकों ने मंदिर में घुसकर किया हंगामा, प्रबंधन ने जड़ा ताला, मामला दर्ज betul-news-after-drinking-alcohol-three-youths-entered-the-temple-and-created-a-ruckus-the-management-set-the-lock-case-registered

author-image
Bansal News
Betul News: शराब पीकर तीन युवकों ने मंदिर में घुसकर किया हंगामा, प्रबंधन ने जड़ा ताला, मामला दर्ज

बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को देर रात एक मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। यहां तीन युवकों ने शराब के नशे में मंदिर में तांडव किया। मंदिर प्रबंधन को मजबूरन यहां परिसर में ताला जड़ना पड़ा। काफी देर बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं आहत करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बैतूल बाजार पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रात करीब 8 बजे हमें बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन की तरफ से जानकारी मिली थी कि मंदिर परिसर में कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। तीनों में से दो युवक मुलताई व एक चिचोली का रहने वाला है। तीनों मंदिर परिसर में शराब के नशे में धुत होकर तमाशा कर रहे थे। मंदिर प्रबंधन की शिकायत के आधार पर धारा 295 ए व 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

मंदिर प्रबंधन ने जड़ा ताला...
पुलिस ने बताया कि यहां हंगामा करने के बाद प्रबंधन ने मुख्य मार्ग पर धरना शुरु कर मंदिर के मुख्य मार्ग पर ताला लगा दिया था। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ताला खोल दिया गया है। अब यहां भक्त दर्शन कर पा रहे हैं। वहीं तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। मंदिर परिसर ने पुलिस से शिकायत की है तीनों आरोपियों में मंदिर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गाली गलौच की है। साथ ही नशे में देर तक मंदिर में हंगामा करते रहे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद लताई निवासी युवक सलमान तथा आशिक़ व चिचोली निवासी सलमान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने,और सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

mandir Betul betul temple mandir me sharab pi मंदिर में घुसे 3 लोग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें