Advertisment

Betul Mandir Nirman: अमीरों ने नहीं की मदद तो पांच मजदूर एक लाख का लोन लेकर बनवा रहे मंदिर

Betul Mandir Nirman: अमीरों ने नहीं की मदद तो पांच मजदूर एक लाख का लोन लेकर बनवा रहे मंदिर betul-Mandir-Nirman-If-the-rich-did-not-help-five-laborers-are-getting-temples-builty-taking-loan-of-one-lakh

author-image
Bansal news
Betul Mandir Nirman: अमीरों ने नहीं की मदद तो पांच मजदूर एक लाख का लोन लेकर बनवा रहे मंदिर

बैतूल। आस्था को किसी तरह की संपत्ति से तोला नहीं जा सकता। आस्था के सामने सभी सारी संपत्तियां कम हैं। प्रदेश के बैतूल जिले में आस्था ने आर्थिक हदों की चिंता न करते हुए भी एक मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। यहां रहने वाले पांच मजदूरों ने एक लाख रुपए का लोन लेकर भगवान के मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। प्रतिदिन दिहाड़ी कर गुजर करने वाले मजदूरों के पास इतना पैसा नहीं था तो बैंक से लोन लेकर भगवान के सिर पर छत डलवा दी।

Advertisment

बता दें कि यहां की एक बस्ती में इकलौता हनुमान मंदिर था। इस मंदिर की दीवारें टूटी हुई थी। इस मंदिर का भवन जर्जर हालत में था। यहां मजदूरी कर रहे 5 लोगों ने पहले तो जनप्रतिनिधियों और रसूखदारों से मदद मांगी। जब इन्हें किसी से मदद नहीं मिली तो एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी से 1 लाख रुपए की राशि लोन ले ली। इस राशि से पांचों मजदूरों ने यहां के हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है।

मजदूरों ने कहा कि सोच-समझकर उठाया कदम
अब यह मंदिर पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगा। यहां के मजदूरों का कहना है कि हमने यह लोन सोच-समझकर लिया है। इसे हम मजदूरी करके चुका देंगे। अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है। इस बस्ती के रहवासियों का कहना है कि अब खुद के दम पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी सहायता नहीं की। अब हमारे श्रमबल और लोन के पैसों से इसका निर्माण हो रहा है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal majdoor loan hanuman mandir bansa lnews 1 lakh dihadi jeernoddhar mandir nirman new mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें