हाइलाइट्स
- बच्चों का खेलने के दौरान मिला डायनामाइट
- जिसे बच्चे घर ले आए और स्विच से जोड़ दिया
- धमाके के समय परिजन घर में नहीं थे
Betul Dynamite Blast: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है। जिले के मिलानपुर गांव में एक घर में डायनामाइट के फटने से वहां मौजूद 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तुरंत ही सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
खिलौना समझ कर घर ले आए और स्विच से जोड़ दिया
बच्चों को चलते-फिरते खेलते समय कहीं से डायनामाइट मिल गया था। उन्होंने इसे एक खिलौने की तरह समझकर घर ले आए और खेलते-खेलते इसे स्विच से जोड़ दिया, जिससे एक बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे में घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी के भाव में बंपर उछाल, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी भी 98,500 पार, जानिए ताजा अपडेट
घायल बच्चे 6,7,8 और 13 साल के
जानकारी के अनुसार, जब यह दुर्घटना हुई, तब बच्चों के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर थे। सभी बच्चे अलग-अलग परिवारों से हैं। इनमें 6 साल का अंकित, 7 साल की अंकिता, 13 साल की नीलम और 8 साल की सविता शामिल हैं। बैतूल बाजार थाना की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल, सभी बच्चों की स्थिति स्थिर है और चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।
दतिया पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री: मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा-हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात होंगे
Dhirendra Krishna Shastri: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ दतिया पहुंचे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर अहम बयान दिया है। मां बगलामुखी देवी के दर्शन और पीठ परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक कर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…