Advertisment

Animal Cruelty: बेजुबान के साथ हैवानियत, डंडे से पीट-पीटकर स्ट्रीट डॉग की हत्या, बोरी में भरकर लगाई आग, FIR दर्ज

Betul Street Dog Murder: मध्य प्रदेश के बैतूल से पशु के साथ क्रूरता करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटकर मार डाला और फिर उसके शव को बोरी में भरकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

author-image
Vikram Jain
Animal Cruelty: बेजुबान के साथ हैवानियत, डंडे से पीट-पीटकर स्ट्रीट डॉग की हत्या, बोरी में भरकर लगाई आग, FIR दर्ज

सांकेतिक फोटो।

हाइलाइट्स

  • बैतूल में स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
  • हत्या के बाद बोरी में भरकर नदी किनारे जताया शव
  • पशु प्रेमियों में आक्रोश, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
Advertisment

Betul Street Dog Murder: मध्य प्रदेश में पशु क्रूरता के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। अब बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को बोरी में भरकर जला डाला। डॉग के साथ क्रूरता का वीडियो भी वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने पशु प्रेमियों और आम जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

स्ट्रीट डॉग की क्रूर हत्या, लोगों में आक्रोश

इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह पूरा मामला बैतूल के रामनगर इलाके से सामने आया है। जहां सैयद हयात नामक युवक ने एक स्ट्रीट डॉग की लकड़ी से बेहरमी से पिटाई कर दी, गुस्साए युवक ने डॉगी कुत्ते को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद, उसने कुत्ते के शव को बोरी में भरा और पास ही माचना नदी के किनारे ले जाकर जला दिया। इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पशु प्रेमियों में गुस्सा फैल गया।

आरोपी सैयद हयात के खिलाफ FIR दर्ज

वायरल वीडियो के आधार पर पशु प्रेमियों ने गंज थाने पहुंचकर आरोपी सैयद हयात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 325 (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने स्ट्रीट डॉग के अधजले शव को सबूत के तौर पर जब्त किया है। पशु संरक्षण संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डॉग के साथ बेरहमी से हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...BHOPAL NEWS: बैरागढ़ तहसील कार्यालय में हंगामा: महिला ने नायब तहसीलदार पर फेंकी स्याही, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वॉट्सऐप पर मिला क्रूरता का वीडियो

एक पशु प्रेमी ने अनुसार उसे बुधवार की सुबह वॉट्सऐप पर 14 सेकेंड का एक वीडियो आया था। वीडियो में एक व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वायरल वीडियो की उन्होंने पड़ताल की तो मामला सही निकला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। साथ ही पुलिस को लेकर घटनास्थल पर गए। जब डॉग की खोज की गई तो वह नदी किनारे पड़ा मिला। आरोपी ने उसे बोरी में भरकर जला दिया था, उसके कुछ अंग मौके पर पाए गए हैं।

कुत्ते खा जाते थे मुर्गियां, इसलिए भड़क गया सैय्यद

बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन वार्ड निवासी आरोपी सैय्यद हयात अली ने घर में मुर्गियां पाल रखी हैं, इन मुर्गियों पर अक्सर स्ट्रीट डॉग हमला कर खा जाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि एक दिन पहले आरोपी के परिजन पर डॉग ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से वह नाराज चल रहा था। फिलहाल बैतूल में सामने आए पशु क्रूरता के इस मामले के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP के ऊर्जा मंत्री का अनोखा संकल्प: न घर में न कार में, कहीं भी नहीं चलाएंगे AC, अब पंखे में सोएंगे प्रद्युम्न सिंह तोमर

publive-image

Minister Pradyuman Singh Tomar Resolution: जहां एक ओर देशभर में गर्मी चरम पर है, वहीं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जून में महीने भर वे एयर कंडीशनर (AC) का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। मंत्री ने अपने इस निर्णय के पीछे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान का हवाला दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
MP news Betul crime news Betul dog cruelty Betul Street Dog Murder Sayed Hayat Dog Murder mp Animal cruelty case Street dog murder Viral video animal abuse FIR against Sayed Hayat Animal welfare organizations betul Ganj police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें