Advertisment

Better Sleep Tips: रोजाना 7 घंटे की नींद होती है जरूरी, कुछ ऐसे ड्रिंक्स से नींद को बनाए आप बेहतर

अगर आप रात में अच्छी और गहरी नींद लेना चाहते है तो आपके लिए कुछ ऐसे ड्रिंक्स मदद कर सकते है। जिनके सेवन से आपकी नींद बेहतर हो जाती है।

author-image
Bansal News
Better Sleep Tips: रोजाना 7 घंटे की नींद होती है जरूरी, कुछ ऐसे ड्रिंक्स से नींद को बनाए आप बेहतर

 Tips For Better Sleep: एक स्वस्थ व्यक्ति की अच्छी सेहत के लिए जहां पर 8 घंटे की पूरी नींद लेना जरूरी होता है। लेकिन अक्सर लोग किसी ना किसी कारणों से कम ही नींद ले पाते है। ऐसे में व्यक्ति को कई बड़ी बीमारियां घर कर लेती है। अगर आप रात में अच्छी और गहरी नींद लेना चाहते है तो आपके लिए कुछ ऐसे ड्रिंक्स मदद कर सकते है। जिनके सेवन से आपकी नींद बेहतर हो जाती है।

Advertisment

आइए जानते है नींद के लिए खास तरह की ड्रिंक्स

यहां पर आप अपनी नींद को बेहतर रखने के लिए इन ड्रिंक्स को पी सकते है जो आपके लिए फायदेमंद होती है, आइए जानते है-

1- कैमोमाइल टी (Chamomile Tea)

स्वास्थ्य के नजरिए से बेहतर नींद के लिए आप ड्रिंक के तौर पर कैमोमाइल टी सेवन कर सकते है। यह नींद के अलावा आपके शरीर की सूजन को कम करने और त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

इस चाय को पीने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही नींद की कमी से होने वाले परेशानियों से राहत मिलती है। इसे आप सोने से पहले पी सकते है।

Advertisment

Free photo a cup of chamomile tea with sugar cubes, leaves high angle view on a cloth

2- पुदीने की चाय (Mint Tea)

स्वास्थ्य के नजरिए से अगर आप नींद की बेहतरी के लिए पुदीना चाय को चुनते है तो आपके लिए यह भी फायदेमंद होती है। पुदीना यानि मेन्थॉल से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। इतना ही इस चाय से मांसपेशियों को भी आराम मिलता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो पाचन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Photo black tea realistic lighting on a bright background realistic lighting side view

3- हल्दी वाला दूध (Turmeric milk)

सेहत के नजरिए से आप हल्दी वाले दूध को अच्छी नींद के लिए पी सकते है। इसमें हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो चिंता और अवसाद की समस्या को दूर करता है। यहां पर आप रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीएं आपको अच्छी नींद आती है।

Free photo traditional indian drink turmeric golden milk .

4- स्मूदी (Smoothie)

नींद के अलावा मांसपेशियों में आराम दिलाने के लिए आप स्मूदी को ट्राई कर सकते है। इसमें आप केले का उपयोग हेल्दी नाश्ते के रूप में कर सकते हैं। सोने से पहले स्मूदी में केला मिलाकर इसे पिएं। इससे आपको बेहतर नींद आएगी।

Advertisment

आपको बताते चलें, केले मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर होते हैं।

Free photo delicious banana milkshake

5-गर्म दूध पिएं (Drink Warm Milk)

नींद की बेहतरी के लिए आप हेल्दी ड्रिंक्स में गर्म दूध का सेवन कर सकते है। इसमें मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड नींद को बेहतर करने में मदद करता है। इतना ही नहीं गर्म दूध का सेवन करने से आपके तनाव और अनिद्रा जैसे नींद संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

बाऱिश या सर्दियों में गर्म करके दूध पीने से आपका गले और शरीर के कई हिस्सों को आराम मिलता है।

Drinking Milk Before Bed: Is It a Good Idea?

Advertisment
Free photo almond milk with almond on marble background
health tips lifestyle milk drinks for good sleep haldi wala doodh healthy drinks for sleep peppermint tea tips for better sleep tips for good sleep
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें