Taliban: 'संबंधों को बेहतर...', भारतीय बजट पर बोला तालिबान

Taliban: ‘संबंधों को बेहतर…’, भारतीय बजट पर बोला तालिबान

Taliban: बीते 1 फरवरी को भारत के केंद्रीय बजट 2023-2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसमें सारे सेक्टर्स के लिए बजट का ऐलान किया गया। आगामी बजट 2023-2024 को लिए है। वहीं साल 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा किए तालिबान के लिए भी भारतीय बजट में सहायता राशि की घोषणा की गई। इस फैसले के बाद तालिबान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते मजूबत होंगे।

संबंधों और  को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद

खामा प्रेस के अनुसार, तालिबान ने गुरुवार को भारत के केंद्रीय बजट 2023-2024 का स्वागत किया और कहा कि अफगानिस्तान के लिए भारत द्वारा की गई सहायता की घोषणा से दोनों देशों के बीच संबंधों और विश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

खामा प्रेस के मुताबिक, भारत के बजट का स्वागत करते हुए तालिबान के पूर्व नेगोसिएशन टीम के सदस्य सुहैल शाहीन ने कहा, “हम अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत के समर्थन की सराहना करते हैं। यह दोनों देशों के बीच संबंधों और विश्वास को बेहतर बनाने में मदद करेगा।” गौरतलब है कि भारत ने बजट में अफगानिस्तान को विकास के लिए सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। जिसके बाद तालिबान का यह बयान सामने आया है।

मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते 1 फरवरी को 2023-2024 के लिए बजट पेश किया। पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह 2023-24 का बजट भी पेपरलेस रूप में पेश किया गया है। सीतारमण ने बुधवार सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया, जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। मंगलवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत की जीडीपी आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6.8 प्रतिशत की सीमा में बढ़ने की उम्मीद है। यह इस वित्तीय वर्ष में अनुमानित 7 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की तुलना में है।

टैक्स स्लैब में बदलाव

सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है, जिसकी वजह से मध्यमवर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। 7 लाख तक के वेतन को टैक्स फ्री किया गया है। सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट भी पेश किया है। रेलवे सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सरकार ने रेलवे को 2.40 लाख रुपये का आवंटन किया है। इसके साथ ही

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password