Advertisment

Aaj Ka Mudda: दंतेवाड़ा से दांव! परिवर्तन यात्रा पर छिड़ी सियासत, कांग्रेस ने पूछे शाह से 8 सवाल

छत्तीसगढ़ बीजेपी 2 दशक पुराना दांव आजमा रही है। बीजेपी, आदिवासी बाहुल्य इलाके दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरुआत करेगी।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: दंतेवाड़ा से दांव! परिवर्तन यात्रा पर छिड़ी सियासत, कांग्रेस ने पूछे शाह से 8 सवाल

रायपुर। 2023 चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी 2 दशक पुराना दांव आजमा रही है। सत्ता की राह तलाश रही बीजेपी, आदिवासी बाहुल्य इलाके दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरुआत करेगी। जिसका आगाज गृहमंत्री अमित शाह करेंगे लेकिन क्या ये यात्रा बीजेपी के लिए परिवर्तन ला पाएगी।  इस रिपोर्ट में देखिए।

Advertisment

बघेल ने दिया छत्तीसगढ़ महतारी का स्पेशल दर्जा

अच्छा है कि भारतीय जनता पार्टी अगर बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। तो सबसे पहले उनको झीलम घाटी जाना चाहिए और वहां की मिट्टी को नमन करके फिर बस्तर से यात्रा शुरू करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी का स्पेशल दर्जा उन्होंने दिया। तो आज भारतीय जनता पार्टी के नेता आज छत्तीसगढ़ महतारी को याद कर रहे हैं। -दीपक बैज, पीसीसी चीफ

प्रदेश की सियासत गरमाई

छत्तीसगढ़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले, सियासत उसी तरह गरमाई। जिस अंदाज में बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के दौरे से पहले नजर आई थी। बीजेपी की ही तरह कांग्रेस ने 8 सवाल पूछे और माफी मांगने की भी बात कही। प्रदेश में सत्ता वापसी की राह तलाश रही बीजेपी, मंगलवार से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।

87 विधानसभा से गुजरेगी यात्रा

87 विधानसभा से गुजरने वाली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दंतेवाड़ा से हरी झंडी दिखाएंगे। शाह सबसे पहले मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे। और फिर सभा स्थल पहुंचकर हुंकार भरेंगे। शाह के दौरे को लेकर एक तरफ तैयारियां जोरों पर हैं। तो कांग्रेस हमलावर है। छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर भी सीएम भूपेश ने बीजेपी को घेरा। तो प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी जोरदार पलटवार किया।

Advertisment

सीएम बघेल बीजेपी पर हमलावर

हमारा नकल कर रहे 15 साल सत्ता में रहे कभी छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं उन्हें कभी छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार में अवकाश घोषित नहीं किए कर्मा जंयती पर कितना मांग की अवकाश देने की आदिवासी लोग कितने बोल कि विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दे दो रमन सिंह के कान मं जूं तक नहीं रेंगा। अब छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाएं है। बुध्दि आई है अभी चले पीछे-पीछे वह पीछे रहेंगे ही। -सीएम भूपेश बघेल

अरुण साव ने किया पलटवार

आज कांग्रेस जनता के सावालों का जबाव नहीं दे पा रही है। जनता का समाना नहीं कर पा रही है। और आज छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है। क्योंकि हर वर्ग को ठगने का काम धोखा देने का काम  किया है। छत्तीसगढ़ को बदहाल बनाया है। इसिलिए छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है ये परिवर्तन की यात्रा है। यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जनता में  बड़ा उत्साह है और निश्चित रुप से परिवर्तन यात्रा ऐतिहासिक रुप से सफल होने जा रही है। -अरुण साव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

क्या बीजेपी को फिर मिलेगी सत्ता ?

जाहिर है कि बस्तर से परिवर्तन यात्रा शुरू करने के पीछे बीजेपी की बड़ी प्लानिंग है। 2023 और 24 के लिए बीजेपी का फोकस आदिवासी वोट बैंक पर है। 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यही वो इलाका था। जहां बीजेपी नेता भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

Advertisment

दंतेवाड़ा से ही परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने से,  ना सिर्फ नक्सलियों के लिए स्ट्रॉंग मैसेज जाएगा। बल्कि बस्तर की सभी विधानसभा सीटों पर दांव खेला जाएगा। जो फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है। लेकिन बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती भी यही होगी।

ये भी  पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध

Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन

Advertisment

G20 Summit 2023 Indian Outfit: विदेशी मेहमानों में दिखा भारतीय परिधानों का क्रेज, देखें तस्वीरों में यहां

Gardening Tips: बिना मिट्टी के पानी में उगाए जाने वाले 5 इंडोर प्लांट, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ महतारी, अमित शाह, भूपेस बघेल, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Mahtari, Amit Shah, Bhupes Baghel, aaj ka mudda

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Amit Shah अमित शाह Chhattisgarh Election 2023 AAJ KA MUDDA Chhattisgarh Mahtari छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Bhupes Baghel छत्तीसगढ़ महतारी भूपेस बघेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें