/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/oo-1-1.jpg)
Best Tourist Places: अक्टूबर का महीना जहां पर लोगों के लिए फेस्टिव सीजन वाला होने वाला है वहीं पर बदलते मौसम के साथ सुहावने मौसम का दौर आने वाला है ऐसे में वीकेंड आने वाला है आप भी अगर ऐसे ही घूमने का प्लान बना रहे है तो खुश हो जाइए। जी हां भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन मौजूद है जिन पर आप अपनी छुट्टियां का लुत्फ उठा सकते है।
नेचर लवर के लिए मनमोहक जगहें
आपको बताते चलें कि, आप घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं तो आपके लिए कई जगहें खूबसूरत है जो नेचर लवर के लिए ये हरे-भरे हिल स्टेशन घूमने के लिए बेस्ट हैं. आइए जानें आप किन हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
पचमढ़ी- अपने आप में खास पचमढ़ी की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में स्थित में ये हिल स्टेशन बहुत ही मशहूर है, यहां पर आपको हरियाली बहुत ही पसंद आएगी तो इसके अलावा आप यहां वॉटर फॉल्स के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं, खूबसूरत वादियों के साथ यहां पर पुरातात्विक गुफाओं को देखने के लिए जरूर जाएं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/FMIEumRagAY-RUu-745x559.jpg)
कसौली - खूबसूरत हिल स्टेशन की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित कसौली एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा। आप यहां क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, माल रोड, मंकी पॉइंट, कृष्ण भवन मंदिर और गोरखा किला जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/D9f8HTsXoAAxOEg.jpg)
महाबलेश्वर - आपके लिए इस हिल स्टेशन की बात की जाए तो, महाराष्ट्र में स्थित है, ये बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन है. आप यहां वेन्ना लेक, मैप्रो गार्डन और लिंगमाला वॉटर फॉल जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। चारों और हरियाली के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Erbb_JuXEAAqn08.jpg)
कुन्नूर - खास हिल स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है, यहां की सुंदर वादियां आपक मन मोह लेंगी. भीड़-भाड़ से दूर अगर आप शांति से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप कुन्नूर जा सकते हैं। आप यहां सिम्स पार्क, हिडन वैली, केटी वैली और लैम्ब्स रॉक जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/A_Foggy_And_Cloudy_Day_In_Coonoor-859x549.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें