Best Tourism Village: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को पर्यटन मंत्रालय की बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने फिर शीर्ष स्थान हासिल किया गया है। प्रदेश के ग्राम मडला और खोखरा 2023 के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुने गए हैं।
इन गांवों को मिला सम्मान
दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पन्ना के मडला ग्राम को स्वर्ण श्रेणी और सीधी के खोखरा ग्राम को कांस्य श्रेणी में सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में सचिव पर्यटन, भारत सरकार वी. विद्यावती द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
795 ग्रामों द्वारा आवेदन मिले थे
मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और संचालक कौशल डा. मनोज कुमार सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण पर्यटन व ग्रामीण होम स्टे के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इसमें 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 795 ग्रामों द्वारा आवेदन मिले थे। इसमें से 35 ग्रामों को स्वर्ण श्रेणी में नामांकित किया गया। इन 35 ग्रामों में से शीर्ष पांच ग्रामों को स्वर्ण श्रेणी में सम्मानित किया गया जिसमें मडला भी शामिल है।
ये भी पढे़ं:
MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो
Best Tourism Village, Best Tourism Village Competition, पन्ना के मडला ग्राम को स्वर्ण श्रेणी, सीधी के खोखरा ग्राम को कांस्य श्रेणी, पर्यटन मंत्रालय, मध्य प्रदेश, MP News, MP News in Hindi, Madla village of Panna gets gold category, Khokhara village of Sidhi gets bronze category, Ministry of Tourism, Madhya Pradesh, एमपी न्यूज़, एमपी न्यूज़ हिंदी में, सर्वोत्तम पर्यटन ग्राम, सर्वोत्तम पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता