Best Sports Shoes: कोरोना काल के बाद से हर कोई सेहत को लेकर सतर्क होने लगे है लाइफस्टाइल में बेहतर जीवन के लिए फिटनेस और वर्कआउट का सहारा लेते ही है। ऐसे में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कंफर्ट के साथ इसे देर रात तक कंफर्टेबल बनाए रखने के लिए ऐसे ही 5 बढ़िया ब्रांड के स्पोर्ट शूज आपको मदद करते है।
यहां पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए ही Shoes Sports काफी कम्फर्टेबल होते हैं जिसके चलते इनको आप वर्कआउट के लिए चुन सकते है। इतना ही नहीं इन्हें बेहतरीन डिजाइन के साथ प्रीमियम मटेरियल में पेश किया जाता है जो इन्हें मजबूत और टिकाऊ बनाने का काम करता है।
देखिए ये बेस्ट स्पोर्ट शूज के ऑप्शन
इन शूज को आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी के अलावा ऑफिस या फिर कैजुअल तौर पर भी चुन सकते है, आइए-
1- Puma Shoes Sports
अपने नाम से ही फेमस पुमा (Puma Shoes) ब्रांड के शूज बेहद ही शानदार ऑप्शन में से एक है। इसे आप ऑफिस, जिम और यहां तक की पार्टी में जाने के लिए पहन सकते है। इतना ही नहीं Best Sports Shoes की सूची में आने वाला यह जूता आपको बेहतर ग्रिप देने के साथ शानदार स्टाइल भी देता है।
इन शूज की खासियत की बात करें तो, Men के लिए ये शूज में आपको रबर का सोल, रेगुलर फिट, मीडियम शूज की चौड़ाई के साथ लेस-अप क्लोजर देखने को मिल जाता है। इसे आप रनिंग के लिए पहली प्राथमिकता पर चुन सकते है इसकी कीमत Rs 5,000 रखी गई है।
2-Nike Men’s Sports Shoes
स्पोर्ट्स शूज के लिए दूसरे फेमस ब्रांड में नाइकी ( NIKE) का एक अलग ही लेवल है जो अपने खूबसूरत डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसमें यह स्पोर्ट शूज आपके स्टाइल को अपग्रेड करने का काम करता है।
इन Sports Shoes For Men में आपको अलग रंग के साथ काफी सारे अलग-अलग डिजाइन मिल जाते हैं। इस शूज के ब्रांड में व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर के खूबसूरत डिजाइन मिल जाती है।
इस शूज की खासियत की बात की जाए तो, नाइके शूज को रबर के सोल, लेस-अप क्लोजर और मीडियम शूज की चौड़ाई के साथ मिल जाता है। इतना ही नहीं, आपके पैरों को बेहतर ग्रिप देने का काम करता है। इसके साथ ही इनका शानदार मटेरियल आपके पैरों में दर्द नहीं होने देता है।
इसे खरीदने के लिए आप Rs 13,495 खर्च कर सकते है।
3- Salomon Sports Shoes For Men
पुमा और नाइकी के ब्रांड के अलावा शूज के फैशन ब्रांड में आपको Salomon Sports Shoes का बेहतर ऑप्शन मिल सकते है। यह ब्लैक कलर के डिजाइन में आपको बेहतरीन स्टाइल मिलता है। वहीं पर ब्लैक के अलावा आपको 6 कलर में यह ब्रांड के शूज आसानी से मिल सकते है।
इस प्रकार के शूज आपके सेहत के नजरिए से भी बेस्ट है इसमें आपको किसी प्रकार के पैरों के दर्द की समस्या नहीं होती है, यह आराम देने का काम करता है। साथ ही इनका बढ़िया सोल फिसलने के डर को भी दूर करता है। इस प्रकार के शूज को खरीदने के लिए आपको Rs 14,399 लगेगें।
4- ASICS Sports Shoes
अगर आप ब्रांडेड शूज में बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यूनिक डिजाइन में इस ब्रांड के शूज बेहतर ऑप्शन में से एक है। इस प्रकार के Men’s Sports Shoes में आपको चार कलर के साथ अलग डिजाइन और साइज मिल जाते है। यह आपके स्टाइल को अपग्रेड करने का काम करता है।
इस प्रकार के शूज की खासियत की बात की जाए तो, आपको रबर का सोल, लेस-अप क्लोजर और मीडियम शूज की चौड़ाई के साथ रेगुलर फिट देखने का काम करती है। इस प्रकार के शूज वर्कआउच करने के लिए कंफर्टेबल होते है इन्हें खरीदने के लिए आप Rs 10,960 रूपए खर्च कर सकते है।
5. ONEMIX Men’s Sports Shoes
स्पोर्टस शूज में अगर बात की जाए तो, ONEMIX ब्रांड का शूज भी कंफर्टेबल होता है। इसमें ब्लैक और लाइट व्हाइट कलर के शेड में आने वाला यह जूता हर स्टाइल के साथ सही जाता है। वहीं इस Shoes Sports में आपको लेस-अप क्लोजर, रेगुलर फिट और मीडियम शूज की चौड़ाई देखने को मिल जाता है।
इस शूज की खासियत की बात की जाए तो, को काफी सारे साइज और रंग में पेश किया जाता है जिनका पसंद के हिसाब से चुनाव किया जाता है। इसके साथ ही ये काफी लाइटवेट हैं और साथ ही इन्हें सॉफ्ट कुशन के साथ पेश किया जाता है। इस प्रकार के शूज खरीदने के लिए आप Rs 25,798 खर्च कर सकते है।
ये भी पढ़ें
OMG 2 Box Office Day 7: 100 करोड़ क्लब के बेहद नजदीक पहुंची फिल्म, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़
Mushroom Side Effects: जंगली मशरूम खाने वाले हो जाइए सावधान ! नहीं तो होगें सेहत को भारी नुकसान
Best Sports Shoe, Shoes Sports, स्पोर्ट्स शूज, शूज, Sports Shoes, Sports Shoe, Men’s Sports Shoes, sports shoes for men, shoes for men, sports shoes price