Advertisment

Best Smartphones under Rs 30000: Vlogging के लिए बेस्ट हैं 30,000 से कम के ये फोन

Best Smartphones under Rs 30000: इस समय मार्केट में बजट और प्रीमियम बजट सेगमेंट में आपको कई अच्छे स्मार्टफोन आसनी से मिल जाएंगे। ये फोन उन लोगों के लिए हैं जो कंटेंट क्रिएशन करना चाहते हैं। ये फोन बजट में आपको कई सारे बहेतरीन फीचर्स दे रहे हैं।

author-image
Ashi sharma
Best Smartphones under Rs 30000

Best Smartphones under Rs 30000

Best Smartphones under Rs 30000: इस समय मार्केट में बजट और प्रीमियम बजट सेगमेंट में आपको कई अच्छे स्मार्टफोन आसनी से मिल जाएंगे। ये फोन उन लोगों के लिए हैं जो कंटेंट क्रिएशन करना चाहते हैं। ये फोन बजट में आपको कई सारे बहेतरीन फीचर्स दे रहे हैं।

Advertisment

Samsung Galaxy A55 5G

[caption id="attachment_863855" align="aligncenter" width="1097"]Best Smartphones under Rs 30000 Samsung Galaxy A55 5G[/caption]

सैमसंग का यह फोन आपको पसंद आ सकता है, इसका डिजाइन प्रीमियम है  और इसकी बिल्ट क्वालिटी बजी सॉलिड है। इस फोन में  6.6” FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश के साथ आता है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया है जो स्मूथ रहता है और आप बिना दिक्कत के इस फ़ोन को यूज़ कर सकते हो  इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  इस फोन की कीमत 28,999 रुपये है।

Advertisment

Honor X9C

[caption id="attachment_863856" align="alignnone" width="1105"]Best Smartphones under Rs 30000 Honor X9C[/caption]

अगर आप एक सॉलिड और पॉवरफुल स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे तो Honor X9C आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक स्लिम और प्रीमियम डिजाइन वाला फ़ोन है।

कंपनी का दवा है कि यह फोन बेहद मजबूत है। इस फोन का वजन ​189 ग्राम है।  इस फोन में 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रेट के साथ है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता।

Advertisment

यह भी पढ़ें- iPhone Hidden Features: Iphone यूजर्स को भी नहीं पता होंगे अपने डिवाइस में छिपे ये बेहतरीन फीचर्स,जानें कैसे करें Unlock

नए Honor X9c के रियर में LED फ्लैश के साथ 108MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि इसमें 10x डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट मिलता है।

इस फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 6,600 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। यह फोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत  21,999 रुपये है।

Advertisment

OnePlus Nord CE5

[caption id="attachment_863857" align="alignnone" width="1108"]Best Smartphones under Rs 30000 OnePlus Nord CE5[/caption]

वनप्लस Nord CE5 एक बड़ी बैटरी वाला फ़ोन है। इसमें 6.77-इंच का FHD+ सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोटो और वीडियो के इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा 50MP+8MP का  है जोकि LED फ़्लैश के साथ है।

फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर लगा है। पावर के लिए यह फोन 7100 mAh बैटरी से लैस है। यह 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये से लेकर  28,999 रुपये तक जाती है।

OnePlus Pad Lite: मार्केट में आया OnePlus का नया टैबलेट, सिर्फ 12,990 में बेहतरीन फीचर्स

OnePlus Pad Lite

OnePlus Pad Lite: OnePlus ने इंडियन मार्कट में अपना अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गय़ा है, इसलिए इस टैबलेट की कीमत भी बेहद कम है। कंपनी ने इसे केवल 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट के कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

samsung galaxy a55 5g budget smartphones 2025 OnePlus Nord CE5 Best Smartphones under Rs 30000 best smartphones under 30000 Honor X9C phones for content creators 120Hz AMOLED display phones 5000mAh battery phones 7100mAh battery smartphone 4K video smartphones best phones under 30k July 2025 smartphone deals premium budget smartphones
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें