Advertisment

Smartphones Under 25000: बेहतरीन कैमरा, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस 25 हजार से कम के स्मार्टफोन

Smartphones Under 25000: अगर आप पुराने फोन को बेंच कर नए फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो देखें 25000 से कम में आने वाले इन फोन को खरीद सकते हैं। इनमें इन फोन में बेहतरीन कैमरा, पावरफुल बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा।

author-image
Ashi sharma
Smartphones Under 25000

Smartphones Under 25000

Smartphones Under 25000: इंडियन मार्केट में 25,000 रुपये के बजट में कई बेहतरीन ऑप्शन अवेलेबल हैं। अगर आप पुराने फोन को बेंच कर नए फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आप बजट में आने वाले इन फोन को खरीद सकते हैं। इनमें इन फोन में बेहतरीन कैमरा, पावरफुल बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा।

Advertisment

OPPO K13x 5G

OPPO K13x 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह फोन आपको 12,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 2TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी है।

FeatureSpecification
  Model  OPPO K13x 5G
  RAM  6GB
  Storage  128GB (Expandable up to 2TB)
  Price  ₹12,999
  Display  6.67-inch Large Display
  Rear Camera  50MP + 2MP Dual Camera
  Front Camera  8MP
  Battery  6000 mAh
  Processor  MediaTek Dimensity 6300
  Storage Expansion  Yes (Up to 2TB via microSD)

Tecno Pova Curve 5G

Tecno Pova Curve 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की प्राईज 15,999 रुपये है। इसमें 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5500 mAh की बैटरी दी गई है और यह Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- OPPO K13x 5G launched: 15 हजार में AI कैमरा, 6000mAh बैटरी और पावरफुल चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OPPO का दमदार फोन

FeatureSpecification
  RAM  6GB
  Storage  128GB
  Price  ₹15,999
  Display  6.78-inch (Large)
  Rear Camera  64MP
  Front Camera  13MP
  Battery  5500 mAh
  Processor  Dimensity 7300 Ultimate

Infinix GT 30 Pro 5G

गेमिंग पसंद करने वालों के लिए Infinix GT 30 Pro 5G+ एक शानदार ऑप्शन है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।

Advertisment

इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 108MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5500 mAh की बैटरी और Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है।

FeatureSpecification
  Target Audience  Gaming Enthusiasts
  RAM  8GB
  Storage  256GB
  Price  ₹24,999
  Display  6.78-inch AMOLED
  Rear Camera  108MP + 8MP (Dual)
  Front Camera  13MP
  Battery  5500 mAh
  Processor  Dimensity 8350 Ultimate
  Performance  High-speed performance for gaming

Motorola Edge 60 5G

अगर आप कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं तो Motorola Edge 60 5G एक शानदार ऑप्शन है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 50MP + 50MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Advertisment

इसमें 5500 mAh की बैटरी और Dimensity 7400 प्रोसेसर है। फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹25,999 में है, लेकिन बैंक ऑफर और डिस्काउंट के तहत इसे 25,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

FeatureSpecification
  Display  6.67-inch display
  Rear Camera  Triple Camera: 50MP + 50MP + 10MP
  Front Camera  50MP
  Battery  5500 mAh
  Processor  Dimensity 7400
  RAM & Storage Variant  12GB RAM + 256GB Storage
  Price (MRP)  ₹25,999
  Effective Price (After Discounts & Bank Offers)  Under ₹25,000

यह भी पढ़ें- Honda Car Discount June 2025: Honda की कार पर भारी डिस्काउंट, Elevate से लेकर Honda City तक देखें शानदार डील्स

Oppo smartphones smartphones under 25000 best smartphones under 25k Motorola smartphones Tecno Pova 5G Infinix GT 30 Pro budget smartphones India 5G phones under 25000 mobile phones under 25000 latest smartphones 2025 best gaming phones under 25000 affordable smartphones Dimensity processor phones battery backup phones camera phones under 25k
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें