Advertisment

Best Whisky In India: भारत की इस शराब को मिला World Best Whisky का अवार्ड, सिर्फ इतनी है कीमत

Best Whisky In India: चार बेहतरीन भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की ब्रांड जिन्हें स्थानीय स्वाद के लिए आप आजमा सकते हैं...

author-image
Rahul Sharma
Best Whisky In India: भारत की इस शराब को मिला World Best Whisky का अवार्ड, सिर्फ इतनी है कीमत

हाइलाइट्स

  • इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज लंदन में भारत का दबदबा
  • भारत की सिंगल माल्ट व्हिस्की ने जीते कई खिताब
  • अनोखे टेस्ट के लिए मशहूर है भारत की ये व्हिस्की
Advertisment

Best Whisky In India: भारत में तैयार हुई एक व्हिस्की (Whiskey) दुनियाभर में फेमस हो गई है।

इस व्हिस्की को हाल ही में World's Best Whisky का अवार्ड मिला है।

लंदन में 2024 इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज में हाल ही में Amrut Distilleries को 'दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की' के खिताब से नवाजा गया।

चैलेंज के 29वें संस्करण में दुनियाभर के टॉप व्हिस्की ब्रांड (Best Whisky In India) शामिल हुए थे।

Advertisment

पांच स्वर्ण पदक किये हासिल

अमृत डिस्टिलरीज ने लंदन में 29वें इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज (आईएससी) 2024 में "वर्ल्ड माल्ट कैटेगरी" में पांच स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

2024-International-Spirits-Challenge-London

स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान के शीर्ष ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, अमृत ने भारतीय डिस्टिलरी के लिए एक रिकॉर्ड बनाया।

कंपनी ने कहा कि इन हालिया जीतों के साथ, अमृत के कुल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 350 (Best Whisky In India) तक पहुंच गए हैं।

Advertisment

ये है इसकी खासियत

पांच स्वर्ण जीतने वाले उत्पादों में अमृत फ्यूजन सिंगल माल्ट, अमृत अमलगम माल्ट, अमृत नेटिविटी इंडियन सिंगल माल्ट (Amrut Whisky) शामिल हैं।

Best-Whisky-In-India-Amrut

बता दें कि Amrut fusion Whisky भारत की पहली सिंगल माल्ट व्हिस्की है। आज देश-विदेश में यह मशहूर है।

अमृत डिस्टिलरीज शुरुआत में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाती थी। ये सबसे ज्यादा कर्नाटक और केरल के कैंटीन स्टोर्स को सप्लाई होती थी।

Advertisment

भारत में ये है एक बोतल की कीमत

Mint Lounge की रिपोर्ट के अनुसार इसकी 12,000 बोतलों में से 1,200 बोतलें भारत में 5,996 रुपये में बिकीं है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810963862922928581

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Amrut fusion Whisky का भारत में इसकी कीमत 5,200 रुपए है।

हालांकि, ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत हो सकती है।

इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की की भी धूम

हरियाणा की पिकाडिली डिस्टिलरी से इंद्री (Indri Whisky) की ट्रिनी- द थ्री वुड सिंगल माल्ट आती है, जो वेनिला, शहद और बोरबॉन ओक का मिश्रण है।

जिसमें काली चाय, कैरामेलाइज़्ड अनानास और मसालेदार टैनिन के निशान हैं।

Best-Whisky-In-India-INDRI

इन अनोखे स्वादों ने इंद्री को दुनिया भर में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली व्हिस्की में से एक बना दिया है।

उनके दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने व्हिस्कीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड में प्रतिष्ठित "डबल गोल्ड बेस्ट इन शो" जीता, जिसने 100 वैश्विक प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया।

इसकी एक बोतल की कीमत 5 हजार रुपये है।

लॉन्गिट्यूड 77 सिंगल माल्ट व्हिस्की

लॉन्गिट्यूड 77 सिंगल माल्ट व्हिस्की (Longitude 77 Whisky) का नाम भौगोलिक रेखा से लिया गया है जो विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति को दर्शाता है।

बोतल पर एक मोहर है जो यह दर्शाती है कि भारत दुनिया को क्या दे सकता है।

Best-Whisky-In-India-Longitude-77

परनोड रिकार्ड इंडिया के घराने द्वारा डिंडोरी, नासिक में तैयार किया गया है।

इसका टेस्ट इसकी खूबी को दर्शाता है। इसकी एक बोतल की कीमत 3,000 से 6,000 के बीच है।

राजस्थान के गर्म वातावरण गोडावन

राजस्थान के गर्म वातावरण में तैयार किए गए गोडावन सिंगल माल्ट व्हिस्की का स्वाद अपने नाम के समान ही दुर्लभ है।

इसका नाम (Godawan Whisky) मायावी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम पर रखा गया है।

Best-Whisky-In-India-Godawan

हाल ही में 2024 लंदन स्पिरिट्स प्रतियोगिता में "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सिंगल माल्ट" का खिताब जीतने वाले गोडावन 100 ने भी धूम मचाई।

गोडावन सिंगल माल्ट व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 92,000 रुपये है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें