Best Powerplay Scores: क्रिकेट में वर्ल्ड कप को सबसे बड़े टूर्नामेंट का दर्जा दिया जाता है। आज तक हमने वर्ल्ड कप में कई बड़े स्कोर बनते देखे हैं।
कई रिकार्ड बने तो वहीं कई टूटे, लेकिन अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जो रन पावरप्ले में बने हैं उनके बारे में बात नहीं हुई। आईए आज बात करते हैं उन पलों के बारे में, जब वर्ल्ड कप में किसी टीम ने अपने पावरप्ले में बहुत अधिक रन बनाए हैं:
10 – न्यूज़ीलैंड
दसवें नंबर पर न्यूज़ीलैंड है, जिसके खिलाड़ियों ने पहले पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। ये 2015 का वर्ल्ड कप की बात हैं जहां न्यूज़ीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया से हो रहा था।
9 – श्रीलंका
नवें नंबर पर श्रीलंका है जिसके खिलाड़ियों ने 2011 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ 1 विकेट खोकर 81 रन बनाए थे।
8 – आस्ट्रेलिया
2015 वर्ल्ड कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम 8वें नंबर पर है, जिसने 2023 में बैंगलोर में पाकिस्तान के खिलाफ बिना विकेट खोए 82 रन बनाए थे।
7 – भारत
7वें नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है, जिसने 2011 वर्ल्ड कप में दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ 3 विकेट खोकर 82 रन बनाए थे।
6 – श्रीलंका
6वें नंबर पर फिर से श्रीलंका कब्जा जमाए हुए है। श्रीलंका ने 2019 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना विकेट खोए 87 रन ठोके थे।
5 – भारत
5वें नंबर पर फिर से भारतीय टीम है जिसने 2011 वर्ल्ड कप में नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना विकेट खोए 87 रन ठोके थे।
4 – भारत
एक बार फिर छलांग लगाकर भारतीय टीम का नाम ऊपर है क्योंकि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में बिना विकेट खोए शानदार 94 रन बनाए थे। इस पारी में रोहित शर्मा ने अपना जलवा खूब बिखेरा था।
3 – श्री लंका
श्रीलंका ने भी भारत की ही तरह 94 रन बनाए थे लेकिन इन्होंने 2 विकेट खो दिए थे। ये बात 2023 वर्ल्ड कप की है जहां इनकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से हुई थी। पावरप्ले में 94 रनों के बावजूद श्रीलंका ये मुकाबला 102 रन से हार गया था।
2 – न्यूज़ीलैंड
2015 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे।
1 – आस्ट्रेलिया
बात कुछ दिनों पहले की ही है जब आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गँवाए 118 रन ठोके थे।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: जानें वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में कौन सबसे आगे
Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर
Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह
odi world cup, icc world cup, world cup 2023, best powerplay scores, best score in odi, best score in powerplay