/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Best-Places-For-Summer.jpg)
Best Summer Vacation Places: हमारे देश में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह हैं। गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां पहाड़ या समुद्र के किनारे सुकून के पल बिता सके और सुहाने मौसम का उठा सकते हैं आनंद।
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियां मनाने का मन बना रहे हैं, तो आज आपको कुछ ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे, जहां आप वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानें...
लद्दाख
[caption id="" align="alignnone" width="539"]
Summer Vacation में घूमें लद्दाख[/caption]
लद्दाख भारत की ऐसी जगह है जहां साल भर घूमने वालों का तांता लगा रहता है। लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बहुत मशहूर है। सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढंका होता है लेकिन मार्च-अप्रैल में बर्फ न के बराबर होती है लेकिन यहां खूबसूरती देखने लायक होती है।
[caption id="" align="alignnone" width="550"]
Summer Vacation में लद्दाख की वादियों का मज़ा लें[/caption]
लद्दाख में कई ऐसी जगहें हैं जो आपको अपनी सुंदरता से आश्चर्यचकित कर सकती हैं। लद्दाख काफी शांत और सुंदर जगह है। अगर आप गर्मी के लिए कोई जगह पर घूमना चाहते हैं लद्दाख जरूर आना चाहिए।
दार्जिलिंग
[caption id="" align="alignnone" width="577"]
Summer Vacation में परिवार के साथ घूमें दार्जिलिंग[/caption]
समर वेकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है। यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है।
[caption id="" align="alignnone" width="585"]
Summer Vacation में दार्जिलिंग की वादियों का लुत्फ उठायें[/caption]
आप यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देख सकते हैं। हरे-भरे चाय के बगवानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
मुन्नार
[caption id="" align="alignnone" width="571"]
Summer Vacation में घूमें केरला का हिल स्टेशन मुन्नार[/caption]
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं तो दक्षिण की कुछ जगहें अपनी सुंदरता और हरियाली के लिए जाने जाती हैं। ऐसी ही एक बहुत बेहतरीन जगह है, मुन्नार। मुन्नार केरल का एक हिल स्टेशन है, जो इड्डुक्की जिले में पड़ता है।
[caption id="" align="alignnone" width="575"]
Summer Vacation में मुन्नार के चाय बगान का लें मज़ा[/caption]
यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। जिंदगी की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर ये जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है। 12000 हेक्टेयर में फैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत है। इसके अलावा यहां वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है।
कश्मीर
[caption id="" align="alignnone" width="580"]
Summer Vacation में घूमें कश्मीर की वादियां[/caption]
कश्मीर को भारत की जन्नत कहा जाता है लेकिन बहुत लोग सोचते हैं कि यहां आना खतरे से खाली नहीं है। तो उनके लिए मेरा एक सुझाव है जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं कि जन्नत ही बुरी हो जगह, ये जगह पहले भी जन्नत थी और आज भी।
[caption id="" align="alignnone" width="582"]
कश्मीर के शिकारा राइड को करें इन्जॉय[/caption]
अगर आप शहरी भागदौड़ से थक गए हैं तो कश्मीर की खूबसूरती आपके मन को शांति देगी। कश्मीर की खूबसूरती बेमिसाल है। यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाडियां, घाटियों के बीच बहती झीलें पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं। अगर आप गर्मियों में सुकून चाहते हैं तो कश्मीर भी उन्हीं डेस्टिनेशन में से एक है।
औली
[caption id="" align="alignnone" width="578"]
Summer Vacation में घूमें इंडिया का मिनी स्विट्ज़रलैंड[/caption]
औली को मिनी स्वीटजरलैंड भी कहा जाता है। यह दुनियाभर में स्कीइंग एक्टिविटी के लिए मशहूर है। गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="575"]
त्रिशुल पीक की खूबसूरती[/caption]
यहां त्रिशुल पीक की खूबसूरती आप देखते ही रह जाएंगे। अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं, तो चिनाब झील जरूर देखें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें