Best Picnic Spot: मध्य प्रदेश का व्यावसायिक नगर इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन है। यहां के प्रसिद्ध स्थान है राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, लाल बाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता का मंदिर, पितृ पर्वत, गोम्मट गिरी, देवगुराड़िया आदि कई स्थान ऐसे हैं जो इंदौर के अंदर ही है। वहीं मानसून के समय में सबसे ज्यादा पर्यटक वाटरफॉल घूमना पसंद करते हैं।
अगर आप इस मानसून कहीं अच्छी जगह और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां काफी ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें: Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि
पातालपानी
पातालपानी वाटरफॉल इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। इंदौर से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर ये स्थान मौजूद है। यहां लगभग 300 फीट ऊंचाई से नीचे पानी गिरता है। पातालपानी के आसपास का क्षेत्र बहुत ही सुंदर और हराभरा है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक और ट्रेकिंग स्पॉट भी है। यहां के लिए महू से स्पेशल ट्रेन चलती है।
यह भी पढ़ें: Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य
बामनिया कुंड वाटरफॉल
बामनिया कुंड वाटरफॉल एक अच्छा पिकनिक स्थल होने के साथ ही प्राकृतिक वातावरण और बेहद शांत जगह हैं। ये इंदौर के महू से करीब 14 किमी दूर पर मौजूद है। बता दे, इंदौर से महू और महू से कोदरिया गांव होते हुए मलेंडी गांव जाना पड़ता है।
तिंछा फॉल
यह मुख्य इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर दूर नेमावर-मुंबई रोड़ पर स्थित है। यह भी भी बहुत ऊंचाई से झरना गिरता है। इंदौर के लोगों के लिए यह सबसे खास डेस्टिनेशन है। सिमलोल मेन रोड़ से 9 किलोमीटर अंदर है तिंचा फॉल।
ये भी पढ़ें:
Graas in Rain: कैसे खाली जमीन पर उग जाती हैं हरी घास ? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण
Dark Chocolate Benefits: क्या आपको भी पसंद है डार्क चॉकलेट, तो जानें इसे खाने के फायदे
Rail Network: भारत के इस राज्य में आज भी नही है रेल नेटवर्क, जानिए कब मिलेगी रेल सुविधा
Human Body Facts: क्या आपको पता है शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी कौन-सी है? जानें विस्तार से
Best Picnic Spot, Picnic Spot, Indore Tourism, Mhow, Mhow Tourism, MP Tourism, Waterfall, Picnic Ideas, सर्वश्रेष्ठ पिकनिक स्पॉट, पिकनिक स्पॉट, इंदौर पर्यटन, महू, महू पर्यटन, एमपी पर्यटन, झरना, पिकनिक