Advertisment

Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार

Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार। हम सुबह क्या खाते हैं, इसका बहुत प्रभाव पड़ता है।

author-image
Bansal news
Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार

Best Morning Breakfast: इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में समय का पता नहीं चलता। कब सुबह होती है और कब शाम इसका कुछ खबर नहीं होता है। हम सभी अपने दैनिक जीवन के कार्यों मे व्यस्त हो गए हैं।

Advertisment

ऐसे में स्वास्थ का खराब होना बहुत आम बात है। हमें डेली लाइफ के कार्यों के साथ-साथ अपने हेल्थ का भी ध्यान रखने की जरूरत है।

आज हम जानेंगे ऐसे ही कुछ Morning Breakfast के बारे में, जो इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हमारे स्वास्थ का ध्यान रखता है।

हम सुबह क्या खाते हैं, इसका प्रभाव हमारे पूरे दिन पर पड़ता है। हमें यह समझने में मुश्किल होती है कि आखिर Morning Breakfast में ऐसा क्या खाएं कि हमारा दिन अच्छा बीते।

Advertisment

अगर आपको भी इस बात की फिक्र होती है, तो अब आप टेंशन फ्री हो जाइए। यहां हम आपको ऐसे ही Best Morning Breakfast के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके स्वास्थ का पूरा ध्यान रखेगा।

Morning Breakfast में शामिल करें अंडे

[caption id="attachment_228232" align="alignnone" width="889"]egg-morning-breakfast Egg for morning breakfast[/caption]

सुबह में ज्यादा नाश्ता करना भी अच्छा नहीं होता है। ऐसे में हम अंडे को अपने Morning Breakfast में शामिल कर सकते हैं। यदि हम बात करें अंडे की तो अंडे स्वास्थ के लिए लाभदायक होते हैं।

Advertisment

हेल्दी होने के साथ ही इनका स्वाद भी अच्छा होता है। Morning Breakfast में अंडे शामिल करने से हमारे शरीर को पर्याप्त मात्र में विटामिन और खनिज मिलते हैं। अंडे की आमलेट या फिर उबले अंडे भी Morning Breakfast में शामिल किए जा सकते हैं।

सूजी के साथ बनाए अपने पाचन तंत्र को मजबूत

[caption id="attachment_228235" align="alignnone" width="889"]Semolina-for-morning-breakfast Semolina for morning breakfast[/caption]

सुबह-सुबह किसी भी प्रकार का नाश्ता करना स्वस्थ जीवन के लिए अच्छा नहीं होता है। सुबह नाश्ते में हल्का और हेल्थी फूड जरूरी होता है। ऐसे में हम Morning Breakfast में सूजी के हलवे को शामिल कर सकते हैं।

Advertisment

सूजी पाचन तंत्र (Digestive System) के लिए भी अच्छी होती है। हलवे में जहाँ तक हो सके गाय के घी का उपयोग करें। हालांकि मधुमेह के मरीज को इससे बचने की जरूरत होती है।

सुबह में खाएं अंकुरित चनें

[caption id="attachment_228237" align="alignnone" width="889"]gram-for-morning-breakfast Gram for morning breakfast[/caption]

पोषक तत्व चना प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। चने में हमें प्रोटीन तो मिलता ही है, इसके साथ-साथ इसमें कई सारे जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।

अंकुरित चने को भी Morning Breakfast में शामिल किया जा सकता है। अंकुरित चने से हमे स्वास्थ संबंधी फायदे भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:

Lust Stories 2: सिर्फ काजोल और तमन्ना नहीं, ये भी है खास, जो फिल्म देखने को कर सकती हैं मजबूर

Leo first look: बेहद खतरनाक लुक में दिखे थलपति विजय, बर्थडे पर शेयर किया लियो का फर्स्ट लुक

Adipurush Box Office Collection Day 6: गिरती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच किया ये मुकाम हासिल

healthy food best food health improvement healthy breakfast Morning Breakfast सर्वोत्तम भोजन सुबह का नाश्ता स्वस्थ नाश्ता स्वस्थ भोजन स्वास्थ्य सुधार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें