/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Best-Deals-on-Smartphones.jpg)
Best Deals on Smartphones: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल कल से शुरू हो जाएगी. लेकिन प्राइम और प्लस मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत हो चुकी है. सेल के दौरान आप सस्ते में नए प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.
कल से सभी के लिए सेल लाइव हो जाएगी. अगर आप भी नए फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सेल में अच्छा मौका है. काम कीमत में आप 5G फ़ोन ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं बेस्ट डील के बारे में जो शुरू हो चूका है-
इस साइट से खरीदें फ़ोन
बता दें सेल्ल में आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न से आप एकदम सस्ते में नया फोन ले सकते हैं. आप 9,000 रुपये से 10,000 में नया 5G फोन ले सकते हैं.
यहां हैं बेस्ट मोबाइल फ़ोन:
Redmi 12 5G या Infinix Hot 30 5G
/bansal-news/media/post_attachments/620_operator_sg/14/08/2023/00ced346b4b2dd77363d7c003d350b66.png)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/infinix1.jpg)
अगर आप 5G स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आप Redmi 12 5G या Infinix Hot 30 5G को आर्डर कर सकते हैं. बता दें अमेजन से आप रेडमी 12 स्मार्टफोन को 10% के डिस्काउंट के साथ आर्डर कर सकते हैं.
Infinix के 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है लेकिन सेल्ल में आप इस फ़ोन को मात्र 11,499 रुपये में आर्डर कर सकते हैं.
Realme C55
/bansal-news/media/post_attachments/general/20230823/1692754241272a3cb57236839486297af8e6ef02e0028.jpg.webp)
Realme C55 इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे 9,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 64MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.
Poco M5
/bansal-news/media/post_attachments/3_operator_sg/18/08/2022/efcd23b67997867561235b19f3d3538a.png)
Poco के इस फोन को आप सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 7,777 रुपये है. Poco M5 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी दे रहा है.
साथ ही इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है.
Infinix Smart 7
/bansal-news/media/post_attachments/tech/img/2023/02/23/1600x900/infinix_smart_7_1677148750634_1677148759825_1677148759825.jpg)
Infinix Smart 7 इस फोन को मात्र आप 5,939 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6000 एमएएच की बैटरी, 13MP का प्राइमरी कैमरा, 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है.
मार्किट में इस फ़ोन की कीमत 6,699 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
Best Deals on Smartphones, Smartphones Offer, Realme C55, Infinix Smart 7, Infinix Hot 30 5G, Offers On Mobile Phone, Amazon Sale, Flipkart Sale
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें