Advertisment

Best Blouse With Sarees: रेड कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये ब्लाउज, लीजिए स्टाइल टिप्स

Best Blouse With Sarees: रेड कलर की साड़ी हर महिला की पहली पसंद में से एक होगी. सेलेब्स भी रेड साड़ी लुक को खूब फॉलो कर रही हैं.

author-image
Bansal news
Best Blouse With Sarees: रेड कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये ब्लाउज, लीजिए स्टाइल टिप्स

Best Blouse With Sarees: रेड कलर की साड़ी हर महिला की पहली पसंद में से एक होगी. सेलेब्स भी रेड साड़ी लुक को खूब फॉलो कर रही हैं. लेकिन जब बात रेड साड़ी की हो, इसके लिए सही ब्लाउज कैरी करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि रेड साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहनें.

Advertisment

रेड कलर की साड़ी हमेशा से एवरग्रीन रही है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सभी रेड कलर की साड़ी में फैशन सेंस फ्लॉन्ट करते हैं. लेकिन रेड कलर की साड़ी के साथ ब्लाउज कैसा होना, चलिए यहां हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज

लाल साड़ी संग बवाल लगेंगे ये कंट्रास्ट के ब्लाउज, तीज-राखी पर करें ट्राई​ |  Times Now Navbharat

आप रेड सारी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. साड़ी से मैच करता हुआ ब्लाउज कैरी करने से आपकी लुक और निखर कर आएगी. स्लीवलेस ब्लाउज आजकल फैशन में भी है ।

डीप नेक ब्लाउज

जाह्नवी कपूर का यह रेड साड़ी लुक खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने डीप  नेक स्लीवलैस ब्लाउज के साथ खूबसूरत से बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी ...

अगर आप भी ट्रेडिशनल साड़ी लुक से भी इंस्पाय हैं तो रेड साड़ी के साथ प्रिंटेड रेड और लाइट ऑरेंज कलर का ब्लाउज पहनिए । डीप नेक वाले ब्लाउज में लुक बेहद खूबसूरत लगता है ।

Advertisment

ब्लैक ब्लाउज

Aatmika pairs her striped red saree with a black blouse and a belt!

रेड साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउस भी कैरी कर सकते है. रेड और ब्लैक दोनों के कॉम्बिनेशन से अच्छा लुक मिलेगा. आप अपने कंफर्ट के मुताबिक ब्लाउज चुन सकती हैं.

सिंपल रेड स्लीवलेस ब्लाउज

Buy Stylish Red Sleeveless Blouse Collection At Best Prices Online

प्रिंटेड रेड कॉटन साड़ी भी बेहद खूबसूरत लगती है. इस साड़ी के साथ सिंपल रेड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया जा सकता है. ये लुक काफी ग्लैमरस लुक देता है ।

यह भी पढ़ें 

Weekly Lucky Date-Tips: धनु राशि वालों को पंचाक्षरी मंत्र से होगा लाभ, पढ़ें साप्ताहिक शुभ-अशुभ तारीखें, उपाय और दिन

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 25 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Israel Hamas War: 39 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बाद 13 इजराइली बंधक होगें रिहा, जाने पूरी खबर

Pakistaan Viral Video: पकिस्तान के यूके वीजा ऑफिस में टीवी पर चली ऐसी वीडियो, देखकर लोग हुए हैरान

Advertisment

MP News: हनीट्रैप के जाल में फंसा व्यापारी, महिला ने वसूले 1.7 करोड़ रुपए! 8 साल से जारी था सिलसिला

Best Blouse With Sarees, Best Blouse, Sarees, रेड कलर, ब्लाउज,

ब्लाउज़ Best Blouse Best Blouse With Sarees Sarees रेड कलर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें