/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/best-web-series.jpeg)
हाइलाइट्स
पहली वेब सीरीज दुनिया की बेस्ट सीरीज में शामिल
ओजार्क में दिखेगी अमेरिकी क्राइम की दुनिया
ब्लैक मिरर की कहानी खड़े करेगी रोंगटे
Best 5 Web Series: नेटफ्लिक्स पर वैसे तो ढेरों दमदार वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं जिन्हें देखने के बाद आप बाकी के वेब सीरीज को भूल जाएंगे. आपको इनकी कहानी जोड़े रखेगी. जैसे-जैसे आप सीरीज के चैप्टर को पलटेंगे, उनमें डूब जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे. अगर आपने अभी तक इन सीरीज को देखना मिस किया है, तो ये वेब सीरीज आपके इस विकेंड को थ्रिलर, सस्पेंस और रोमांच से भर देंगी.
1. ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad)
/bansal-news/media/post_attachments/assets/515222/1200x/1900px_ozymandias_breaking_bad.jpg)
अमेरिकन Crime Drama सीरीज ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad) को लेकर दुनियाभर में दीवानगी है. यह एक कैमेस्ट्री स्कूल टीचर वाल्टर व्हाइट की कहानी है. जो स्टेज थ्री लंग कैंसर से जूझ रहा होता है. इस कहानी में वाल्टर का एक स्टूडेंट जेसी पिंकमैन भी है. दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं, लेकिन हालात दोनों को साथ ले आते हैं. साल 2008-2013 के बीच आई इस वेब सीरीज के नाम 64 एमी अवॉर्ड्स और 7 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स हैं.
2. ओजार्क (Ozark)
/bansal-news/media/post_attachments/api/v6/BvVbc2Wxr2w6QuoANoSpJKEIWjQ/AAAAQegiP9ERNuNqZ7-8d_JlYWFW9FazEbPy77KiZEYRgLVrB1Hyn-UW1r_PjiZO1W88yvAc_mAeeH5CB4nUq0ujSHCVxrNWudVf5GAb4TNjva3oqW_KIe8WVV03IiCWD5oGTfd38JUe8jq7WEv_WuYqzR9rciA.jpg)
नेटफ्लिक्स (Netflix) की दुनिया में चर्चित वेब सीरीज ओजार्क (Ozark) में अमेरिकी अपराध की दुनिया का थ्रिल देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज के किरदार आपको अपने साथ बहा ले जाते हैं. ड्रग के कारोबार और आर्थिक अपराधों की दुनिया के अंधेरों से लेकर आपको इसमें रोमांच से भर देने वाला सस्पेंस मिलेगा. जो सीरीज के मुख्य किरदार मार्टी बर्ड (जेसन बेटमैन) और उसकी पत्नी वेंडी बर्ड (लॉरा लिने) की जिंदगी को मुश्किल में बनाए रखती है.
3. ब्लैक मिरर (Black Mirror)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/10/backmirror-1024x631.jpg)
ब्लैक मिरर (Black Mirror) नेटफ्लिक्स पर साल 2011 को रिलीज हुई थी. यह वेब सीरीज हॉरर पर बेस्ड नहीं है. लेकिन इसकी कहानी आपके रोंटगे खड़े कर देगी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे तकनीक आने वाले दिनों में इंसान के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. ये आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या वाकई तकनीक हमारी जिंदगी को इतना प्रभावित कर सकती है.
4. डार्क (Dark)
/bansal-news/media/post_attachments/dnm/api/v6/6AYY37jfdO6hpXcMjf9Yu5cnmO0/AAAABYooBTHs4N3UkCepoM76TAfw7YkFKO37GzRzyticAbdjKNHKkfnkDFc9riKg78FkOzlWCjZp_WTRg2n8HaEiYyIzAK453YTVWl-u.jpg)
डार्क एक डरावना, रहस्यमय और रोमांचक वेब सीरीज है. इसमें अजीब और डरावने चीजें होती हैं. शो में दो लापता बच्चों को उनके माता-पिता और दोस्त खोजने के लिए रहस्यमय दुनिया में खो जाते हैं. दिमाग को उलझाने वाला ये शो आपको काफी रोमांच देगा.
5. नार्कोस (Narcos)
/bansal-news/media/post_attachments/images/M/MV5BZjllMGZlZmMtNmQ2NS00ZmZjLThkMDQtNTU5MWJlNDFiZDg1XkEyXkFqcGdeQXRyYW5zY29kZS13b3JrZmxvdw@@._V1_.jpg)
नार्कोस अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो कोलम्बिया के ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार और ड्रग कार्टेल मेडेलिन पर बेस्ड है। इसे कार्लोस बर्नार्ड ने बनाया है. तीन सीजन में बनी नार्कोस सीरीज अलग-अलग समय और ड्रग कार्टेल को कवर करता है. आप नार्कोस को हिंदी में भी देख सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें