Advertisment

Besan Laddu Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं देसी घी के बेसन लड्डू, यहां है बनाने की आसान रेसिपी

Besan Laddu Recipe: बेसन लड्डू भारतीय घरों में बनने वाली एक पारंपरिक मिठाई है. बेसन के लड्डू सबका पसन्दीदा मिठाई है.

author-image
Bansal news
Besan Laddu Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं देसी घी के बेसन लड्डू, यहां है बनाने की आसान रेसिपी

Besan Laddu Recipe: बेसन के लड्डू भारतीय घरों में बनने वाली एक पारंपरिक मिठाई है. बेसन के लड्डू सबका पसन्दीदा मिठाई है. किसी भी सेलिब्रेशन में बेसन के लड्डू का विशेष महत्व होता है. अकसर दिवाली में बेसन के लड्डू को बनाया जाता है.

Advertisment

इसे बनाना काफी आसान है.  अगर आप भी इस दिवाली अगर ही बेसन के लड्डू बनाना चाहते हैं तो यहां है बनाने की आसान रेसिपी:

बेसन लड्डू बनाने के लिए सामग्री

बेसन

घी

चीनी

काजू, बादाम

पिस्ता

इलायची पाउडर

बेसन लड्डू बनाने की विधि

बेसन लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले वाली कड़ाही लें और उसमें घी डालकर धीमी आंच पर गर्म होने दें.

जब घी पिघल जाए तो उसमें बेसन डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें.

इसके बाद बेसन को ब्राउन होने तक भूनें.

जब खुशबु आने लगे तो आंच बंद कर दें.

अब काजू और बादाम को लें उनके बारीक-बारीक काट कर बेसन में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.

Advertisment

इसके बाद बेसन में थोड़े से पानी का छिड़काव करें और सेकें. इससे बेसन के दानेदार होने में मदद मिलेगी.

अब बेसन को तब तक सेकें जब तक कि इसका पानूी न सूख जाए. इसके बाद गैस को बंद कर दें.

इसके बाद एक बड़ी थाली लें और उसमें बेसन के मिश्रण को निकाल लें.

अब बेसन हल्का गर्म रह जाए तो उसमें चीनी का बूरा और इलायची पाउडर डालकर बेसन के साथ अच्छे से मिक्स कर दें.

Advertisment

इसके बाद मिश्रण को दोनों हाथों से अच्छी तरह से मिलाएं. जब चीनी और बेसन अच्छी तरह से एकसार हो जाए तो बेसन के मिश्रण को दोनों हाथों में लेकर दबाते हुए इनके लड्डू बांधना शुरू कर दें.

इस तरह तैयार है बेसन के लड्डू.

ये भी पढ़ें:

CG Election Live Update: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान दर्ज, मतदान केंद्रों पर बढ़ी वोटर्स की भीड़

CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान जारी, मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे NSS Volunteers

Advertisment

Earthquake In Bay Of Bengal: बंगाल की खाड़ी में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

Kamal Hassan “Thug Life”: कमल हसन की आगामी फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो हुआ रिलीज

Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों छिपाकर जलाया जाता है यम के नाम ​दीया, ये है सही तरीका

बेसन लड्डू रेसिपी, How to Make Besan Laddu, Besan Laddu Recipe, Recipe, Food Recipe, Recipe In India, Besan Laddu, Diwali Food Recipe, Festival Food Recipe

recipe food recipe Recipe In India Diwali Food Recipe Festival Food Recipe Besan Laddu Besan Laddu Recipe How to Make Besan Laddu बेसन लड्डू रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें