Advertisment

Katori Chat Recipe for Kids: बेसन-चावल से कम तेल में झटपट बनाएं इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट, नखरे करने वाले बच्चों को भी आएगा पसंद

Katori Chat Recipe for Kids: बेसन-चावल के आटे से कम तेल में झटपट बनाएं इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट, नखरे करने वाले बच्चों को भी आएगा पसंद

author-image
Preeti Dwivedi
Katori-Chaat-Recipe-For-Kids

Katori-Chaat-Recipe-For-Kids

Katori Chat Recipe for Kids: आजकल बच्चों के खाने में नखरे एक मां के लिए सबसे बड़ी समस्या है। एक तरफ सुबह लंच बॉक्स (Recipe For Kids Lunch Box in Hindi) के लिए टेस्टी नाश्ता भी चाहिए तो दूसरी ओर शाम को खेल कर घर आएं तो फिर कुछ स्पेशल दो।

Advertisment

तो चलिए यदि आप भी एक बच्चों के खाने के नखरे से परेशान हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं घर पर मौजूद सामान से झटपट कम समय (Instant Recipe) में बनने वाली इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट रेसिपी (Instant Tasty Katori Chaat Recipe) ।

जिसे खाने के बाद बच्चों का दिल तो खुश हो ही जाएगा साथ ही साथ अगर घर पर अचानक से मेहमान आ जाएं तब भी आप ये टेस्टी स्नेक (Tasty Snake) बना सकते हैं।

[caption id="attachment_629609" align="alignnone" width="269"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step one Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step one[/caption]

Advertisment

इंस्टेंट कटोरी चाट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

आधा कप बेसन

चौथाई कप चावल का आटा

नमक

[caption id="attachment_629613" align="alignnone" width="334"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step two Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step two[/caption]

हल्दी पाउडर

मिर्च पाउडर

जीरा पाउडर

नमक

पानी घोलने के लिए

[caption id="attachment_629617" align="alignnone" width="339"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step nine Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step Three[/caption]

फिलिंग के लिए मसाला

उबले आलू

गाजर

टमाटर

प्याज

[caption id="attachment_629625" align="alignnone" width="338"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids four step Katori-Chaat-Recipe-For-Kids four step[/caption]

Advertisment

धनिया पत्ती

अनार दाना

पतले वाले सेब

चाट मसाला

[caption id="attachment_629626" align="alignnone" width="278"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step seven Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step five[/caption]

टोमेटो सॉस

चिली सॉस

काली मिर्च पाउडर

इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट बनाने की रेसिपी

इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, नमक, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। बेटर आपको बेटर की कंसिस्टेंसी इतनी रखनी है कि वह अच्छे से मोल्ड में बिना टूटी ड्रॉप हो जाए।

इसके बाद अब इस बेटर को एक प्लास्टिक की बोतल में भर लें। इसके ढक्कन में छेद कर लें।

Advertisment

अब अप्पे का सांचा गैस पर रखकर धीमी आंच पर गर्म कर लें।

इसके बाद इसमें थोड़ी सी मात्रा में तेल से ग्रीसिंग कर लें।

इसके बाद सांचे में बॉटल की मदद से जालीनुमा आकार बनाते हुए टोकरी का शेप दें।

इसके अच्छी तरह से क्रिस्पी हो जाने पर इस पर तैयार की फिलिंग को डालें।

इसके बाद इस पर अनारदाना, बारीक वाले चाट के सेव, चटनी डालकर गरमागरम सर्व करें।

[caption id="attachment_629627" align="alignnone" width="300"]Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step eight Katori-Chaat-Recipe-For-Kids step six[/caption]

इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट के लिए फिलिंग कैसे तैयार करें

सबसे पहले उबले हुए आलू को मेश करें।

इसमें प्याज, टमाटर, धनिया, हरी मिर्च, नमक, काला नमक, चटनी, टमाटर सॉस, रेड चिली सॉस सहित सभी चीजें मिलाकर तैयार करें।

सर्व करने का तरीका

इंस्टेंट कटोरी चाट तैयार होने के बाद इसे सर्विंग प्लेट में रखें। इस पर धनिया पत्ती और चाट डालकर सर्व करें।

यह भी पढ़ें: 

Suji-Poha Recipe for Kids: सूजी-पोहा से तैयार करें टेस्टी स्नेक, बच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार होगा झटपट नाश्ता

Lifestyle news in Hindi Instant Tasty Katori Chaat Recipe Instant Tasty Katori Chaat Recipe for kids Instant Tasty Katori Chaat Recipe in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें