Unemployed Youth Protest Bhopal: मध्य प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार सेना ने मोर्चा खोल दिया है। 5 सितंबर को राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में बेरोजगार सेना ने करीब 10 भर्तियों से जुड़े सैंकड़ों युवाओं के साथ प्रदर्शन किया और शासन को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
बेरोजगार सेना ने मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन (Unemployed Youth Protest Bhopal) करने की बात कही है।
पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में डर रही सरकार
प्रदर्शन के दौरान पटवारी भर्ती से जुड़े युवा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट को लेकर पहले ये कहा गया कि इसे कोई भी ले सकता है।
बेरोजगार सेना का प्रदर्शन: पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि सहित इन मांगों को लेकर युवाओं ने खोला मोर्चा#Protest #मप्र_वर्ग1_2023_पद_बढ़ाओ #MPSI_भर्ती_दो #TeacherRecruitment #MPNews @CMMadhyaPradesh @GADdeptmp @UmangSinghar… pic.twitter.com/ILlMsxPLXf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 5, 2024
जब लोगों ने आरटीआई लगाई तो या तो उसका आज तक जवाब नहीं आया या फिर विभाग ने ये लिखकर दे दिया कि जानकारी हमसे संबद्ध नहीं है। यदि जांच निष्पक्ष हुई है तो उसे सार्वजनिक करने में सरकार डर क्यों रही है।
पदवृद्धि कर शिक्षकों की जल्द से जल्द हो भर्ती
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षक भी बेरोजगार सेना के प्रदर्शन में शामिल हुए। वेटिंग शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश में वर्ग 1 के हजारों पद खाली है।
विभाग नाम मात्र के पदों पर ही भर्ती कर रही है। ऐसे में विभाग को पदवृद्धि कर वेटिंग शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करनी चाहिए।
एमपी एसआई की भर्ती ही हो गई गायब
एमपी एसआई की तैयारी कर रहे युवा हाथों में भर्ती गायब होने के पोस्टर लेकर भोपाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी भर्ती है जिसे अब तलाशने की जरुरत है।
पिछले 8 सालों से MPSI (सब इंस्पैक्टर) की भर्ती नहीं आई है, जबकि विभाग में पद खाली हैं। वहीं पुलिस विभाग में ड्राइवर पद के लिए भर्ती की मांग को लेकर भी युवा नीलम पार्क पहुंचे थे।
सब इंजीनियर और सुपरवाइजर की भी भर्ती की मांग
भोपाल नीलम पार्क में हो रहे बेरोजगार सेना के प्रदर्शन में सब इंजीनियर भर्ती से जुड़े युवा इंजीनियर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि एमपीपीएससी ने भर्ती तो निकाली पर वो इतने कम पदों पर है कि युवाओं को इसका लाभ ही नहीं मिलना।
जबकि हर साल प्रदेश में लाखों इंजीनियर डिग्री लेकर निकल रहे हैं। वहीं दो साल से महिला बाल विकास में सुपरवाइजर की भर्ती नहीं निकलने से परेशान महिला उम्मीदवार भी नारे लगाते हुए दिखीं।
ये भी पढ़ें: सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये करने की मांग: किसान गांव-गांव में सरपंच सचिवों को दे रहे ज्ञापन, मंत्री जी बोले पता नहीं!
युवाओं की ये मुख्य समस्याएं
1. मई 2023 में हुई वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा का अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं आई है।
2. शिक्षक पात्रता वर्ग- 2 में अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कितने पदों पर भर्ती होगी?
3. PNST की पिछले साल भर्ती का परीक्षा परिणाम आया नहीं और नई परीक्षा के फॉर्म भरवा लिए गए है।
4. लाखों पद बैकलॉग के खाली पड़े हुए है,सरकार इन पर भर्ती नहीं कर रही है।
5. जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं हुए।
वेटिंग और अतिथि शिक्षकों ने मनाया बेरोजगार शिक्षक दिवस
पांच सितंबर को शिक्षक दिवस है, लेकिन स्कूल में शिक्षकों के हजारों पद खाली है, भर्ती हो नहीं रही है।
ऐसे में अब शिक्षक बनने के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं ने इस दिन को बेरोजगार शिक्षक दिवस (Unemployed Teachers Day) के रूप में मनाया। प्रदर्शन स्थल पर अतिथि शिक्षक भी पहुंचे थे।