शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले की बेरछा पुलिस ने एसपी जगदीश डाबर के मार्गदर्शन व एएसपी टी.एस बघेल के निर्देशन तथा एसडीओपी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ का अभियान के तहत दो आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेरछा-रंथभँवर रोड पर पावर ग्रिड के सामने से आती हुई एक काले रंग की मोटर सायकल से दो व्यक्ति शुजालपुर रोड तरफ से आ रहे है। मोटर साईकिल को नाकाबंदी कर रोका व मोटर साईकिल चालक से नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चलाने वाले ने अपना नाम आकाश पिता राकेश मेराकर जाति कुचवंदिया उम्र 20 साल निवास गल्ला मंडी के पास शुजालपुर थाना शुजालपुर जिला शाजापुर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंदन पिता सुनिल सौदा जाति कुचवंदिया उम्र 20 साल निवासी गंज मोहल्ला बजरंग चौराहा सिहोर जिला सिहोर का होना बताया।
बेरछा थाना प्रभारी श्री टोप्पो ने बताया कि संदेहियों के कब्जे वाले सफेद प्लासटिक का झोला को चेक करते उसके अन्दर प्लास्टिक की थैली जिसमे एक पैकेट मिला, पैकेट को खोलकर देखने पर उसमें भूरे काले रंग का पदार्थ भरा होना पाया गया उक्त पदार्थ के बारे में संदेहियों से पुछने पर उनके द्वारा गांजा होना बताया। संदेहियो से बरामद भूरे काले रंग के पदार्थ को देखा, सूघा व जलाकर देखा तो विशेष प्रकार की तीखी गंध आयी सभी ने अपने अपने अनुभव से गांजा होना बताया संदेहियों से मादक पदार्थ गाजा रखने व परिवहन करने के लायसेन्स के बारे में पूछने पर लाईसेन्स नहीं होना बताया जिससे संपुर्ण मादक पदार्थ गांजा अवैध पाया गया।
उन्हाैने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ गांजा का तोल साथ लाये इलेक्ट्रानिक तराजू से करते कुल वजन 03 किलो 500 ग्राम गांजा पाया गया । मादक पदार्थ का कुल वजन 03 किलो 500 ग्राम गांजा किमती 35000/- रुपये व एक काले रंग की प्लटीना मोटर सायकल क्र MP42245361 किमती करीबन 50 हजार की जप्त की है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इनिम टोप्पो, प्रधान आरक्षकगण राजेश पटेल, जीवन पांचाल, विशाल पटेल, आरक्षकगण रोहित पटेल, राहुल की विशेष सराहनीय भूमिका रही ।