Berasia Love Jihad Case: भोपाल के बैरसिया में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। SDM को हटाने के बाद अब थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
लाइन अटैच हुए बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते
बैरसिया में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और उसे ब्लैकमेल करने के मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते को लाइन अटैच कर दिया गया है। अब कुलस्ते की जगह बैरसिया थाने का प्रभार उप निरीक्षक अरुण शर्मा को दिया गया है।
घटना के बाद करीब 4 हजार लोगों से ज्यादा स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया था। इसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई।
भोपाल : बैरसिया में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, SDM के बाद TI और SI पर गिरी गाज, बैरसिया थाना प्रभारी लाइन अटैच#Bhopal #MPNews #MadhyaPradesh #barasia #Tampering #student #SDM pic.twitter.com/TeFeIIoeGl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 14, 2024
SP को हटाने की मांग पर अड़े विधायक शर्मा
वहीं मामले को लेकर हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा SP प्रमोद सिन्हा को हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि SP अपराधी है। यदि समय रहते एसपी बगैर लापरवारी करते हुए कार्रवाई करते तो आम जनता को प्रदर्शन नहीं करना पड़ता।
बैरसिया की घटना पर हिंदू समाज की एकजुटता को साधुवाद… pic.twitter.com/FQ9zdOzKX6
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) September 13, 2024
ये था पूरा मामला
बीते कुछ दिन पहले भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज और ब्लैकमेल किया गया था। मामले की भनक लगने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। इसे हिंदू संगठनों ने लवजिहाद बताया।
मामले में आरोपी द्वारा एक नाबालिग छात्रा और उसकी सहेली को अश्लील मैसेज करने की बात सामने आई थी। इसे लेकर करीब 15 हजार व्यापारी विरोध करते हुए सड़क पर उतर गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP Transfer: भोपाल में बैरसिया घटना के बाद SDM दीपक पांडे को हटाया, आदित्य जैन होंगे नए SDM
MP News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला , नर्मदा किनारे बसे शहरों में नहीं बिकेगा मांस-मदिरा