Advertisment

Bengluru Delivery Agent: बच्ची की शरारत से डिलीवरी एजेंट की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सच का खुलासा

8 साल की बच्ची की झूठी शिकायत पर फूड डिलीवरी एजेंट की पिटाई हो गई। घटना में सीसीटीवी फुटेज से असली मामले का खुलासा हुआ है।

author-image
Bansal News
Bengluru Delivery Agent: बच्ची की शरारत से डिलीवरी एजेंट की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सच का खुलासा

बेंगलुरु। Bengluru Delivery Agent कर्नाटक की राजधानी बैंग्लुरू से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां पर 8 साल की बच्ची की झूठी शिकायत पर फूड डिलीवरी एजेंट की पिटाई हो गई। घटना में सीसीटीवी फुटेज से असली मामले का खुलासा हुआ है।

Advertisment

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चले कि, यह बड़ा मामला बैंग्लुरू के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी इलाके का बताया जा रहा है जहां पर एक सोसाइटी में बच्ची जब घर पर नहीं मिली, तो पेरेंट्स उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंचे। बच्ची ने बताया कि डिलीवरी एजेंट उसे यहां लाया था। उसने बचने के लिए डिलीवरी एजेंट को कांटा। इस पर पैरेंट्स ने फूड डिलीवरी एजेंट को पकड़कर पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने के पहले ही लोगों ने डिलीवरी एजेंट की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब CCTV फुटेज खंगाला तो उसमें दिखा कि बच्ची खुद ही छत पर गई थी। छत पर मिलने के बाद उसने अपने माता-पिता से झूठ बोला था।

पढ़ाई के डर से बच्ची ने बोला झूठ

यहां पर घटना में खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है पुलिस ने बच्ची से पूछा कि उसने झूठी शिकायत क्यों की, तो उसने बताया कि वह क्लास के समय में खेलने चली गई थी। उसे डर था कि पेरेंट्स उसे मारेंगे, इसलिए उसने झूठ बोला दिया। इधर अपनी बेगुनाही साबित होने के बाद फूड डिलीवरी एजेंट ने कहा कि, बच्ची के माता-पिता के साथ मौजूद हर व्यक्ति ने मुझे मारा।मैं पुलिस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने CCTV फुटेज देखा, जिसकी मदद से मैं बेगुनाह साबित हुआ।

bengaluru news Bengaluru news today Food delivery agent CCTV footage delivery agent bengaluru delivery agent Bengaluru Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें