Advertisment

Bengluru Big Accident: भारी बारिश से अचानक गिरी मेट्रो रेल की दीवार ! कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

author-image
Bansal News
Bengluru Big Accident: भारी बारिश से अचानक गिरी मेट्रो रेल की दीवार !  कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

कर्नाटक। Bengluru Big Accident अक्टूबर महीने में भारी बारिश का कहर जहां पर जारी है वहीं पर आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बारिश के कारण जेडीएस कार्यालय के पास मेट्रो रेल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

Advertisment

नुकसान भरपाई का दिया आश्वासन

आपको बताते चलें कि,  इस घटना को लेकर BMRCL के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज ने कहा कि, हमने वाहन मालिकों से बात की है और उनको नुकसान की भरपाई का आश्वसन दिया है। भविष्य में ऐसी घटना न हों हम इस पूरी दिवार को फिर से बनाएंगे। जहां पर यह दीवार 2015-2016 में बनी थी। यह दीवार मेट्रो की संपत्ति को बचाने के लिए बनाई थी। भारी बारिश की वजह से मिट्टी की पकड़ हल्की हो गई थी और पानी की निकासी न होने की वजह से यह दीवार ढ़ह गई जिससे काफी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

road accident accident car accident bengaluru accident Bengaluru bengaluru news accident bengaluru audi road accident bengaluru bengaluru accident news bengaluru car accident bengaluru road accident bengaluru road accident news road accident in bengaluru bengaluru accident footage bengaluru accident news today bengaluru incident bengaluru pothole incident child escape in bengaluru accident pothole accident in bengaluru road accident in bengaluru news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें