Advertisment

RCB VS LSG: बेंगलुरू की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मैच में लखनऊ ने दी मात

RCB VS LSG: बेंगलुरू की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मैच में लखनऊ ने दी मात RCB VS LSG: Bengaluru's second consecutive defeat, Lucknow defeated in thrilling match

author-image
Bansal News
RCB VS LSG: बेंगलुरू की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मैच में लखनऊ ने दी मात

RCB VS LSG: आईपीएल 2023 में सोमवार 10 अप्रैल की शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। हाई स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने कोहली, डुप्लेसी औप मैक्सवेल की पारियों की बदौलत 213 रन का टार्गेट दिया। लेकिन लखनऊ ने स्टोईनिस और पूरन की पारियों की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। बेंगलुरू की यह लगातार दूसरी हार है।

Advertisment

पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लखनऊ के लिए सही साबित हुआ। हालांकि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शुरूआत की। विराट कोहली और कप्तान डुप्लेसी ने पहली विकेट के लिए 96 की साझेदारी कर डाली। अमित मिश्रा ने कोहली को आउट पर साझेदारी को तोड़ा। लेकिन तब तक कोहली अपना कमाल दिखा चुके थे। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 4 चौको और 4 छक्को की मदद से 61 रन की पारी खेली।

[caption id="attachment_207870" align="alignnone" width="1288"]virat_kohli अर्धशतक बनाने के बाद अभिवादन स्वीकार करते विराट कोहली[/caption]

कोहली के जाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान डुप्लेसी का साथ दिया। दोनों ने मिलकर छक्के और चौको की बरसात करते हुए 115 रन की साझेदारी कर डाली। आखिरी ओवर में मैक्सवेल मार्क वूड का शिकार बने। लेकिन इससे पहले अपनी शानदार 29 गेंदों में 59 रन की पारी की बदौलत टीम को हाई स्कोर तक चले गए। वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों की पारियों की बदौलत बेंगलुरू ने लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही महज 23 रन पर काईल मेयर्स, दीपक हुड्डा और पंड्या पवेलियन जा चुके थे। लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोईनिश ने दमदार पारी खेली टीम को संकट से बाहर निकाला। आउट होने से पहले मार्कस ने 30 गेंदों में 65 ठोक डाले जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

[caption id="attachment_207871" align="alignnone" width="1343"]nicholas_ pooran अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते निकोलस पूरन[/caption]

मार्कस के जाने के बाद निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 62 रन ठोक डाले। पूरन की पारी की बदौलत लखनऊ के लिए जीत आसान दिखने लगा। लेकिन उनके जाते ही समीकरण बदल गया। आखिरी के 3 ओवरों में लखनऊ को 24 रन की दरकार थी, क्रीज पर खड़े आयुष बदोनी ने कुछ शॉट्स खेल मैच को और करीब ला दिया। आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी। लेकिन हर्षल पटेल ने 2 विकेट निकाल पर मैच को फंसा दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत मिल ही गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment
virat kohli RCB IPL 2023 RCB vs LSG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें