/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rtgnhmjyhm.jpg)
RCB VS LSG: आईपीएल 2023 में सोमवार 1 मई की शाम सीजन का 43वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लखनऊ सुपर जाएट्ंस को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ 108 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। कोहली ने 30 गेंदों में 3 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान डुप्लेसी के बल्ले से 40 गेंदों में 44 रन निकले, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था।
[caption id="attachment_214909" align="alignnone" width="1242"]
पारी के दौरान शॉट खेलते डुप्लेसिस[/caption]
दोनों के अलावा बेंगलुरू का कोई भी बल्लेबाज लखनऊ के गेंदबाजों के सामने नहीं टीक सका। छोटी -छोटी पारियों की बदौलत आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 126 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
127 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजों को बेंगलुरू के गेंदबाजों ने क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया। खिलाड़ी मैदान में आ रहे थे और पवेलियन वापस लौट रहे थे। लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा कृष्णपा गौतम ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्का शामिल था। बेंगलुरू के लिए हसरंगा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए।
[caption id="attachment_214910" align="alignnone" width="1203"]
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते आरसीबी के खिलाड़ी[/caption]
इस जीत के साथ ही आरसीबी आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में 5 वें स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स तीसरे नंबर पर कायम है।
यह भी पढ़ें- CG Naxalite Breaking News: माओवादियों के लिए बस्तर आईजी ने दी अंतिम चेतावनी, कही यह बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें